एक्ट्रेस संभावना सेठ के तीन महीने के नवजात बच्चे का निधन हो गया है दुनिया में आने से पहले ही इस बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया पेट में ही इस बच्चे ने अंतिम सांस ली एक हफ्ते से संभावना इस बच्चे की बॉडी अपने पेट में लेकर घूम रही थी बच्चा खोने के इस दर्द में संभावना और उनके पति अविनाश को अंदर तक तोड़ दिया है रोते रोते संभावना की आंखें सूज गई है उन्होंने लोगों के साथ अपने स्तर को शेयर किया है.
44 साल की संभावना माँ बनने की ख्वाहिश में कुछ भी करने को तैयार थी पहले उन्होंने नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंट होने की कोशिश की कई साल ट्राई करने के बाद उन्होंने आईवीएफ का सहारा लिया इसमें भी चार बार वो नाकामयाब रही लेकिन इस बार उन पर भगवान की मेहर हुई और उन्होंने बेबी कसीव कर लिया इस बात से संभावना और अविनाश बहुत खुश थी इस पूरी प्रेग्नेंसी को डॉक्टर्स ने दवाई के दम पर उठाया था इन तीन महीनों में संभावना को 65 से ज्यादा इंजेक्शन लगे.
लेकिन बच्चे की खुशी में गुहार गम सहती रही डॉक्टर्स ने यहाँ तक कह दिया कि हो सकता है ट्विन्स पैदा हो, ये सुनकर संभावना को लगा की देर से ही सही लेकिन भगवान उन्हें दो औलादों का सुख देने वाले हैं. संभावना लगातार चेकअप के लिए जा रही थी बच्चे की हार्टबीट सुनकर वो खुशी से झूम रही थी लेकिन कल संभावना फिर से चेकअप कराने पहुंची तब डॉक्टर्स ने उन्हें डरते हुए बताया कि बच्चे की हार्टबीट्स नही है संभावना को कुछ समझ नहीं आया.
डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चे ने पेट में दम तोड़ दिया है पिछले एक हफ्ते से वो पेट में बच्ची की लाश लेकर घूम रही है ये सुनकर संभावना के पैरों तले से जमीन खिसक गई उनका सालों का सपना चकनाचूर हो गया भरने से पहले ही उनकी गोद सुनी हो गई डॉक्टर साहब संभावना के पेट से बच्चा निकालने की कोशिश करेंगे संभावना ने अपने इस दुःख को अपने ब्लॉग में शेयर किया है संभावना को संभालना मुश्किल हो गया है.