बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा दिव्या दत्ता के साथ हाल ही में एक बहुत ही डरावनी घटना घटी है एअरपोर्ट पर और इस अनुभव को उन्होंने लोगों से साझा भी किया बीते बुधवार को दिव्या ने अपना जन्मदिन मनाया और सुबह- सुबह एअरपोर्ट पर परेशानियों का उन्हीं करना पड़ा सामना जी हाँ दिव्या ने खुद इस अनुभव को साझा करते हुए बताया 26 सितंबर की सुबह इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन्होंने एअरपोर्ट पर अपने खराब अनुभवों का जिक्र किया और बताया एअरपोर्ट पर हुई असुविधा की वजह से उनकी शूटिंग बंद काफी बुरा असर पड़ा.
यह भी पढ़ें: काजोल ने मां तनुजा का खास अंदाज़ में मनाया 81वां जन्मदिन
एअरपोर्ट लॉबी का वीडियो शेयर किया दिव्या और खाली चेयर सुनसान एअरपोर्ट दिख रहा है उसमें एअरपोर्ट पर मौजूद एक भी कर्मचारी नहीं दिख रहे हैं फ्लाइट कैंसिल होने के बाद किसी ने उन्हें सूचित नहीं किया न कोई अनाउंसमेंट हुई ना ही फ्लाइट कैंसिल होने का कोई डिस्प्ले था एक्ट्रेस ने पोस्ट में इंडिगो एयरलाइन्स को तय किया इंडिगो की फ्लाइट से उड़ान भरने वाली थी वो और उन्होंने लिखा सुबह सुबह इस भयानक अनुभव के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.
![A very bad thing happened with this famous actress at the airport A very bad thing happened with this famous actress at the airport](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/A-very-bad-thing-happened-with-this-famous-actress-at-the-airport-300x171.jpg)
कैंसिल फ्लाईट की कोई सूचना नहीं और मैंने कैंसिल फ्लाईट में चेक इन किया गेट पर कोई डिस्प्ले नहीं ऐसे समय में सहायता के लिए कोई मौजूद नहीं था इन सब परेशानियों की वजह से मेरी शूटिंग प्रभावित हुई है दिव्या ने लिखा इस पर कई कमेन्ट भी कर रहे हैं इंडिगो से सफर करने के दौरान उन्हें अक्सर ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है कई लोग इस पर अपनी राय साझा करते नजर आए हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए इस ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का दामाद बनने को तैयार आलिया भट्ट का भाई, जल्द चढ़ेगा घोड़ी