बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन को दुबई में होस्ट हो रहे साइमा अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है विदेशी सरजमीं पर जहाँ बच्चन बहू के टोटल देसी अंदाज की चर्चा हो रही है तो वहीं ऐश से ज्यादा लाइमलाइट तो उन्हीं की बेटी और बिग बी की इकलौती पोती यानी की आराध्या बच्चन चुरा ले गई है जी हाँ आराध्या के सुपर स्टनिंग लुक को देखकर हर कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो कइयों ने सोशल मीडिया पर ये तक कह दिया.
यह भी पढ़ें: दुबई में ऐश्वर्या राय बच्चन का शाही अन्दाज़, आराध्या बच्चन संग भव्य स्वागत
की आराध्या ने अपनी माँ ऐश्वर्या को फैशन के मामले में पीछे छोड़ दिया हैं जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि इस समय ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ मुंबई से सात समंदर बात दुबई पहुंची हुई हैं ऐश्वर्या इस साल के सीमा अवार्ड्स की मेहमान बनी है तो अब ऐश का अवॉर्ड सेरिमनी से रेड कार्पेट लुक भी सामने आ गया है जिसे देख हर कोई क्रेज़ी भी हो बैठा है भाई आखिर अवॉर्ड शो में बच्चन बहू ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के आउटफिट में अपना हसीन अंदाज़ जो दिखाया.
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में सायरा बानू के घर आई ख़ुशहाली, सालों बाद ख़ुशी से झूमी
दरअसल सीमा आवर्ड 2024 में ऐश्वर्या को उनकी फ़िल्म पोंनियन सेल्वन 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला है वहीं 50 साल की एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत अंदाज से रेड कार्पेट पर चार चाँद भी लगाए ब्लैक ऐंड गोल्ड छिमरी वाले अनारकली सूट को पहन ऐश्वर्या टोटल देसी लुक में अवॉर्ड नाइट को अटेंड करने पहुंची थी साइड पार्टिशन हेयर स्टाइल और रिंग्स पहने ऐश अपने लुक को ग्लैम टच देती भी देखी.
![Aaradhya Bachchan left her mother Aishwarya Bachchan behind in fashion, Big B's granddaughter shines in Dubai Aaradhya Bachchan left her mother Aishwarya Bachchan behind in fashion, Big B's granddaughter shines in Dubai](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Aaradhya-Bachchan-left-her-mother-Aishwarya-Bachchan-behind-in-fashion-Big-Bs-granddaughter-shines-in-Dubai-300x171.jpg)
तो ऐश की लाडली बेटी ने भी रेड कार्पेट पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कोई कमी नहीं रखी मेटैलिक ग्रे कलर की कोरसेट में आराध्या बेहद प्यारी दिख रही थी लाइट मेकअप और बालों को कर्ल कर उन्हें खुला छोड़ा हुआ था 13 साल की उम्र में आराध्या के इसी अंदाज ने अब हर किसी की अटेंशन को ग्राफ भी कर लिया है तभी तो अवॉर्ड विनर इस वजह से ज्यादा लोग अराध्या की खूबसूरती की तारीफें सोशल मीडिया के जरिये कर रहे हैं एक यूज़र ने कॉमेन्ट किया है.
आराध्या कितनी बड़ी और खूबसूरत हो गयी है तो एक दूसरे यूज़र ने लिखा ऐश को बेटी से फैशन टिप्स मिलेंगे तो एक शख्स का कॉमेन्ट आया यंग ऐश्वर्या लग रही है आराध्या एक और ने ही सोशल मीडिया पर लिखा आराध्या तो दिनों दिन सुन्दर होती जा रही है अब इन लोगों के कॉमेंट्स देख तो ये साफ ज़ाहिर है की वो आराध्या के खूबसूरत लुक को देख उनके फैन हो गए हैं तो यहाँ आपको ये बता दें कि ऐश्वर्या 2 दिन पहले ही दुबई पहुंची थी.
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान पर टूटा दुखों का पहाड़! सामने आया ये बड़ा कारण
वहाँ से ऐश और आराध्या की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी तो बीती रात एक्ट्रेस को अवॉर्ड से नवाजा भी गया ऐश को जब अवॉर्ड दिया गया तो सामने बैठी आराध्या अपनी मम्मा के पिक्चर्स भी खींचते हुए नजर आई आराध्या बेहद प्राउड होकर अपनी माँ के इस खास मूवमेंट को कैमरे में कैद करती हुई दिखाई दी वहीं ऐश्वर्या राय ने अवॉर्ड जीतने के बाद साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स को धन्यवाद भी दिया अपनी स्पीच देते हुए ऐश ने कहा.
“मुझे पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ये मेरे लिए काफी मायने रखता है क्योंकि ये फ़िल्म मेरे दिल के बहुत नजदीक है पोनियन सेलवन जिसे मेरे गुरू मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था इसमें नंदनी के रूप में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मेरे काम को सम्मानित किया जाना वाकई में फ़िल्म की पूरी टीम के काम का जश्न मनाने जैसा है” आपको बता दें कि अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या अपनी बेटी को किस करती हुई भी दिखाई दी थीं.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी पर अंबानी परिवार नाराज
तो सेरेमनी में एक्ट्रेस अपने फैन्स के साथ सेल्फी लेती हुई भी नजर आईं गौरतलब है कि बीते काफी समय से ऐश्वर्य और बच्चन फैमिली खबरों का हिस्सा बनी हुई है चर्चा है की ऐश अब ससुराल में नहीं बल्कि बेटी को लेकर अपने मायके में रहती है हालांकि बीते दिनों ही ऐश और आराध्या जलसा के बाहर स्पॉट भी हुई थी ऐसे में लोगों के बीच इस बात को लेकर बहुत कनफ्यूजन है की आखिर ऐश और बच्चन फैमिली के बीच चल क्या रहा है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.