दुबई में SIIMA 2024 सोमवार को आयोजित हुआ इस दौरान ऐश्वर्या राय नने भी SIIMA 2024 भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक्स अवॉर्ड जीता ऐश्वर्या राय को पोनियन सेल्वन 2 में शानदार भूमिका के लिए अवार्ड दिया गया है इस फ़िल्म में उन्होंने नंदिनी का किरदार निभाया जो लोगों के दिल में उतर गया इस खास किरदार के लिए सम्मान हासिल करके ऐश्वर्या राय काफी खुश दिखीं.
यह भी पढ़ें: दुबई में ऐश्वर्या राय बच्चन का शाही अन्दाज़, आराध्या बच्चन संग भव्य स्वागत
इस दौरान ऐश्वर्या के साथ उनके परिवार से सिर्फ उनकी बेटी सपोर्ट सिस्टम बनकर पहुंची थी बेटी आराध्या बच्चन ने अपनी माँ की तस्वीर खींचने से लेकर उन्हें चियर करने का काम किया ऐश्वर्या राय के अवॉर्ड विनिंग मोमेंट की तस्वीर खींचती और स्पीच का वीडियो बनाती हुई पहले ही आराध्या की तस्वीर और वीडियो काफी वायरल हुई अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में सायरा बानू के घर आई ख़ुशहाली, सालों बाद ख़ुशी से झूमी
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ऐश्वर्या राय अवार्ड जीतने के बाद मंच से नीचे उतर कर आई तो उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने अपनी सीट से खड़ी होकर रख दौड़कर अपनी मम्मी के पास गई और उन्हें गले लगा लिया ऐश्वर्या ने भी खुशी से मुस्कुराते हुए अपनी बांहों में भर लिया इसके बाद दोनों बात करते हुए अपनी सीट पर वापस लौट गई.
![Aaradhya was overjoyed on Aishwarya Rai's victory...ran and hugged her Aaradhya was overjoyed on Aishwarya Rai's victory...ran and hugged her](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Aaradhya-was-overjoyed-on-Aishwarya-Rais-victory.ran-and-hugged-her-300x171.jpg)
इसे देखने के बाद लोग ऐश्वर्या राय और अराध्या बच्चन की जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं कई लोगों का कहना है कि माँ बेटी के बीच गहरा बॉन्ड है और दोनों एक दूजे के लिए हमेशा खड़ी नजर आती हैं वहीं कई लोगों ने आराध्या को मम्माज गर्ल बताया है फिलहाल इस खबर पर आपको क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान पर टूटा दुखों का पहाड़! सामने आया ये बड़ा कारण