अभिषेक बच्चन ने जीजा निखिल नंदा के साथ जो बर्ताव किया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरअसल बीते दिन 17 मार्च को अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन का जन्मदिन था इस जन्मदिन के मौके पर अभिषेक बच्चन ने एक प्यारे से वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और साथ ही अच्छा सा कैप्शन भी लिखा जिसमें अपनी बहन को पूरी दुनिया बताया.
अरबाज़ खान ने पत्नी शूरा खान की बेटी और पहले पति को लेकर कही ये बड़ी बात
लेकिन अगर वही बात करे अभिषेक बच्चन के जीजा यानी की श्वेता बच्चन के हस्बंड निखिल नंदा के जन्मदिन की तो निखिल नंदा के जन्मदिन पर पूरा बच्चन परिवार शांत रहा और अभिषेक बच्चन ने भी इस पर कोई रिऐक्ट क्या अभिषेक बच्चन ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर कोई भी अपडेट शेयर नहीं की इससे ये दावा किया जा रहा है कि ये अपनी बहन के लिए अभिषेक भले ही कुछ भी करे.
श्वेता बच्चन की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन शामिल नहीं हुए
लेकिन अपनी बहन के पति के लिए अभिषेक का रुख काफी सख्त है और इसी से अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि बच्चन फैमिली में निखिल नंदा को लेकर कई ऐसी कड़वाहटें है जो अब दिखाई दे रही हैं बच्चन फैमिली निखिल नंदा से कही ना कही किनारा करती हुई नजर आ रही है इस वजह से निखिल नंदा ना तो ज्यादातर परिवार का हिस्सा रहते हैं और न ही किसी इवेंट में ज्यादा नजर आते हैं.
![Abhishek Bachchan did such a thing with brother-in-law Nikhil Nanda Abhishek Bachchan did such a thing with brother-in-law Nikhil Nanda](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Abhishek-Bachchan-did-such-a-thing-with-brother-in-law-Nikhil-Nanda-300x171.jpg)
बीते दिन श्वेता बच्चन का 50 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया इस मौके पर निखिल नंदा नहीं स्पॉट हुये लेकिन अगर बात करें उनके बेटे अगस्त्या नंदा की तो अगस्त्य नंदा की फ़िल्म द आर्चीज की स्क्रीनिंग के दौरान निखिल नंदा वहाँ मौजूद थे इससे साफ ज़ाहिर हो रहा है कि अगस्त्य और नव्या के खास मौके पर निखिल नंदा वहाँ हाजिर रहते है लेकिन अगर बात रहीं परिवार में किसी खास इवेंट की.
भाभी ऐश्वर्या को अमिताभ की संपत्ति से बाहर कर श्वेता बच्चन लेंगी इतने हज़ार करोड़
तब निखिल नंदा गैर हाजिरी दर्ज करवाते हैं यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर से बच्चन फैमिली भी अनबन की खबरों ने जोर पकड़ लिया है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.