क्या अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय को तलाक देने जा रहे हैं सुनेंगे तो शायद आपका दिल भी टूट जाएगा लेकिन खुद अभिषेक बच्चन ने अपने तलाक के रूमर्स को हवा दे दी है बच्चन परिवार में चल रही कलह थमी नहीं है परिवार की ये कलह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी पूरी दुनिया ने देखी एक तरफ अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन बेटी श्वेता और अभिषेक बच्चन के साथ शादी में पहुंचे तो दूसरी तरफ ऐश्वर्या बच्चन परिवार से अलग अपनी बेटी आराध्या के साथ आई.
अंबानी परिवार ने सलमान- ऐश्वर्या को दिया ये आलीशान तोहफ़ा
बच्चन परिवार शादी में पूरी तरह से बिखरा नजर आया ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरें पहले भी सामने आ चूके हैं लेकिन इस बार खुद अभिषेक बच्चन ने अपने और ऐश्वर्या के तलाक की खबर को आबादी है अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लाइक किया है और ये पोस्ट तलाक और उससे मिलने वाले दर्द से जुड़ी हुई हैं पोस्ट में लिखा है तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता कौन हमेशा खुश रहने का सपना नहीं देखता.
अभी! अभी! कटरीना कैफ़ के फैन्स के लिये आई बेहद बुरी खबर
या बुजुर्ग जोड़े हाथ थामे सड़क पार करते हुए दिल को छू लेने वाले विडियोज को फिर से बनाने की कल्पना नहीं करता फिर भी कभी कभी जीवन वैसा नहीं होता जैसा हम उम्मीद करते हैं लेकिन जब लोग दर्शकों साथ रहने के बाद अलग हो जाते हैं जब वो अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा और छोटी चीजों के लिए एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं तो वो कैसे सामना करते हैं उन्हें रिश्ता तोड़ने के लिए क्या प्रेरित करता है और उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
![Abhishek Bachchan Is Giving DIVORCE To Aishwarya Rai Actor Give Hint To Fans Abhishek Bachchan Is Giving DIVORCE To Aishwarya Rai Actor Give Hint To Fans](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Abhishek-Bachchan-Is-Giving-DIVORCE-To-Aishwarya-Rai-Actor-Give-Hint-To-Fans-300x169.jpg)
ये कहानी इन सवालों पर गहराई से विचार करती है संयोग से ‘ग्रे तलाक’ या ‘सिल्वर स्प्लिटर्स’ आम तौर पर 50 साल की उम्र के बाद विवाहिक विघटन चाहने वालों के लिए शब्द दुनिया भर में बढ़ रहे है कारण हालांकि अलग अलग है लेकिन आश्चर्यजनक नहीं है इंस्टाग्राम पर लिखी गई इस पोस्ट को अभिषेक बच्चन ने भी लाइक किया है जिसके बाद लोगों का कहना है कि क्या अभिषेक भी इसी दर्द से गुजर रहे हैं अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी रचाई थी दोनों की शादी को 17 साल बीत गए हैं.
ब्रेस्ट कैंसर से तड़पती हिना ख़ान की गंभीर हालत देख बॉयफ्रेंड का फ़ैसला
लेकिन पिछले कुछ महीनों से बच्चन परिवार में जो हो रहा है उसे दुनिया अपनी आँखों से देख रही है अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते की इस वक्त कड़ी परीक्षा चल रही है अब देखना होगा ये रिश्ता परीक्षा पास कर पाता है या दम तोड़ देता है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें
It’s better late than never so they should get seperated ASAP if they can’t continue it anymore 🙄