वायरल हुआ है अभिषेक बच्चन का वो स्टेटमेंट अपनी माँ जया बच्चन को लेकर जिससे काफी ज्यादा लोग हैं हैरान जी हाँ करण जौहर के शो में अभिषेक बच्चन ने ये कबूल किया कि उनकी मॉम जया बच्चन को मीडिया के सामने आकर अपना टेंट्रम्स दिखाना मीडिया पर गुस्सा करना मीडिया के सामने स्ट्रिक्ट बिहेव करना ये सब देखना उन्हें काफी पसंद है.
सारा अली ख़ान की शादी पर पटौदी परिवार के अरबों रुपये का बंटवारा
जया के ऐंग्ग्री वाले एटिट्यूड ऐंड विमिन वाले ऐटिट्यूड से अभिषेक को नहीं है आपत्ति अभिषेक बच्चन जया बच्चन के बिल्कुल खिलाफ़ नहीं है जया बच्चन के इस एटिट्यूड को लेकर जब हुआ उनसे सवाल तो उन्होंने कहा आई लव हर ऐटिट्यूड आई लव सिंग हर शोइंग एटिट्यूड टू मीडियापर्सन्स पैप्स के सामने जया बच्चन का जो ये खौफ है.
![Abhishek Bachchan speaks for the first time on mother Jaya Bachchan's lewd behavior Abhishek Bachchan speaks for the first time on mother Jaya Bachchan's lewd behavior](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Abhishek-Bachchan-speaks-for-the-first-time-on-mother-Jaya-Bachchans-lewd-behavior-300x171.jpg)
ये देखना उन्हें काफी पसंद है उनका रूड बिहेवियर अभिषेक बच्चन को ज़रा भी गुस्सा नहीं दिलाता अभिषेक ये काफी एन्जॉय करते है ये उन्होंने ऐडमिट भी किया फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार 21 साल की उम्र में अपने परिवार से अलग हो गए