नाज़िला का अकाउंट डिएक्टिवेशन आयशा के इल्ज़ाम और मुनव्वर के लव ट्रैंगल की रीसेंट कॉन्ट्रोवर्सी बस अभी खत्म हुई ही थी कि बिग बॉस के मेकर्स ने फिर से जबरदस्त ड्रामा का तड़का लगा दिया है इस बार के बिग बॉस 17 का कॉन्ट्रोवर्शियल मसाला है आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री जी हाँ वहीं आयशा खान जिन्होंने रीसेंट्ली ही क्लेम किया कि मुनव्वर फारूकी जो कि बिग बॉस 17 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं उन्हें टू टाइम कर रहे थे और बिग बॉस के रीसेंट प्रोमोज में देखा गया है कि मुनव्वर इस बात से इंकार कर रहे हैं.
आखिर पता चल ही गया सच, क्यूँ ससुराल छोड़ माँ के पास गयी ऐश्वर्या
तो आइये जानते हैं इस बार के बिग बॉस 17 की कॉन्ट्रोवर्शियल वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में तो आयशा की बिग बॉस 17 में एंट्री बिल्कुल धमाकेदार हुई है जिसने मुनव्वर के फैन्स को दहला कर रख दिया बिग बॉस के प्रोमोज में मुनव्वर के साथ उनके रिलेशनशिप को काफी बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया और इस प्रोमो के बाद इंटरनेट की जनता दो हिस्सों में बंट चुकी है सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और बिग बॉस ओटीटी के रनर अप और अभिषेक मल्हान ने तो इसे फर्स्ट कास्टिंग डिसिशन एवर बोल दिया है.
सलार ने एडवांस में बॉक्स ऑफिस पर मचाया कहर
और बिग बॉस पे पर्सनल लाइफ को रेटिंग के लिए एक स्पॉइट करने का इल्ज़ाम तक लगा दिया है उन्होंने कहा द वर्स्ट यू कुड डू टु ब्रिंग सम वन डाउन इज टारगेट देयर पर्सनल लाइफ इट्स इंटरटेनमेन्ट अकोर्डिंग टू द मेकर्स, द वर्स्ट दे कुड हैव डन आल यू नीड टु बी इन द शो इज इक्स्पोज़ योर पार्टनर्स एक्स पार्टनर एंड शिट ऑन देम और अभिषेक अकेले नहीं है अली गोनी भी मुनव्वर के सपोर्ट में आए और उन्होंने कहा कि आप ऐसे किसी के पर्सनल लाइफ को नेशनल टीवी पे डिस्ट्रॉय नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा डोंट नो व्हाट्स हैप्निंग इन द शो बट थिस इस सो सैड आई मीन यू कांट डू थिस यू कांट पब्लिकली डिस्ट्रॉय सम वन्स इमेज लाइक दिस हाउस मेट कुछ भी बोले वो अलग बात है बट बिग बॉस पीपल्स सेंडिंग सम वन लाइक दिस कंट्री टू डिस्ट्रॉय योर इमेज इट्स हिज़ पर्सनल लाइफ सैड. फैन्स और क्रिटिक्स दोनों ही शो के इस टॉपिक पर सवाल उठा रहे हैं क्या इंटरटेनमेन्ट के लिए किसी की प्राइवेसी जैसी चीज़ का सैक्रिफ़ाइस करना सही है क्या फिर से पुराने जख्मों को कुरेदना जायज है.
ऐश्वर्या राय के ससुराल से अलग होने के बीच अमिताभ बच्चन को आराध्या बच्चन पर गर्व है, जानिए क्यों
स्पेशली जब मुनव्वर आयशा से जुड़े किसी भी रिश्ते को मना कर रहे हैं ये पहली बार नहीं हैजब बिग बॉस ने एथिकल लाइन पार कर रही हो याद करें उन पास्ट सीजन्स को जब फैमिली मेंबर्स, एक्स लवर्स, एक्स वाइफ, लव एंड ट्रस्ट और बचपन की बातों को टीआरपी बढ़ाने के लिए लाया गया था बिग बॉस के शो के लिए अब ये फॉर्मूला बन गया है भले ही वो कॉन्ट्रोवर्शियल टास्क को कैप्टन सी के ऊपर लड़ाईयां इमोशनल मैनिपुलेशन या फिर पर्सनल लाइफ इन्वॉल्व करना.
पर सच ये भी है कि रिऐलिटी टीवी में जो दिखाया जाता है वहीं ऑडियंस को उस शो की तरफ खींचता है हम फाइट्स, इमोशनल, ड्रामा और पर्सनल मुद्दों के लिए ही शायद बिग बॉस देखते हैं लेकिन इंटरटेनमेन्ट और एक्स्प्लॉइटेशन के बीच की इस लाइन को समझना उतना ही जरूरी है ये बात समझना ज़रूरी है कि ये एथिकल सिर्फ बिग बॉस से ही जुड़ा नहीं है दुनिया भर के शोज ये क्रिटिसिज्म फेस कर रहे हैं एंटरटेनमेंट और एक्स्पर्ट टेंशन की लाइन को ब्लर करने के लिए.
पति का नेटवर्थ पिता से भी ज्यादा, फिर भी श्वेता नंदा ने छीना ऐश्वर्या से उनका पसंदीदा घर
तो इसीलिए शायद रिस्पॉन्सिबल व्यूअर बनना भी ईक्वली जरूरी है और अगर ऐसा कुछ रियलिटी टीवी में दिखाया जाए तो आप पर आवाज उठाना भी आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं की आयशा खान की एंट्री बिग बॉस में लाइन क्रॉस करना था कि नहीं रियलिटी टीवी के एथिक्स पर आपका क्या ख्याल है हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.