महाकुंभ को कुछ लोगों ने पिकनिक का अड्डा बना दिया है कई लोग यहाँ ऐसे पहुँच रहे हैं जिनका आस्था से कोई लेना देना नहीं है, उनके लिए इस पावन पर्व की कोई इम्पोर्टेन्स नहीं है वो बस या तो यहाँ मौज करने पहुँच रहे हैं या फिर इस तरह का फोटोशूट कराने के लिए आ रहे हैं, ताकि उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स को लगता रहे कि उनका स्टार कितना धार्मिक है, लेकिन वो कहावत है ना कि सच को कितना भी छिपा लो वो बाहर आ ही जाता है.
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी की भी ये हरकत महा कुम्भ के मेले में पकड़ी गई है डुबकी लगाने के दौरान वो जिस तरह से अपना फोटोशूट करा रही थी उसमें उनकी असलियत को दिखा दिया है तनीषा मुखर्जी महाकुम्भ के घाट पर डुबकी लगा रही थी लेकिन उन्हें डुबकी से ज्यादा चिंता अपने बढ़िया फोटोशूट की थी उन्हें इस बात की परवाह थी की डुबकी लगाते हुए उनका फोटो बढ़िया दिखे.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
उनकी बढ़िया बढ़िया वीडियो आये, सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में दखा जा सकता हैं की तनीषा फोटो शूट कर रहे लोगों से कहती हैं कि इससे आगे नहीं जा सकते गहरा होगा, इसके बाद कहती है की एक और बार वीडियो बनाओ वो ये भी कहती हैं कि अपोज़िट नहीं जा सकती क्योंकि शैडो आएगी तनीषा ऐसे समय पर स्नान कर रही है जब सूरज डूब रहा है क्योंकि ऐसे समय पर ये बढ़िया फोटोज और विडियोज निकल कर आते हैं.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ तनीषा ही ऐसा कर रही है कई सोशल मीडिया इन्फ्लुवेंसर्स भी कुंभ में ऐसा ही करने पहुँच रहे हैं कुंभ में डुबकी लगाने से और उस सनातनी माहौल को महसूस करने से कोई मतलब नहीं है वो बस मौज करने यहाँ आ रहे हैं उसका एक छोटा सा उदाहरण तनीषा बन गयी है वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.