बॉलीवुड की विटीरियन एक्ट्रेस ज़ीनत अमान लंबे समय से सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला और उसी के बेसिस पर वो कमबैक भी कर रही थी ज़ीनत अमान की एक सिरीज़ अनाउंस भी हुई थी 2022 में शो स्टॉपर इस सिरीज़ का नाम था और ये सिरीज़ एक टैबू सब्जेक्ट पर थी.
अभी! अभी! धर्मेंद्र को लगी भयानक चोट, दाये पैर का हुआ बुरा हाल
और इसमें कई सारे ऐक्टर्स काम कर रहे थे लेकिन इस सिरीज़ की अनाउंसमेंट के बाद जब शूटिंग भी शुरू हो गयी लेकिन आज तक ना सीरीज रिलीज हुई है और ना ही सिरीज़ को लेकर कोई अपडेट आयी है अब खुलासा हुआ है की आखिर ज़ीनत अमान की ये कमबैक सिरीज़ कहाँ अटकी है बताया जा रहा है कि मेकर्स फाइनेंशियल ट्रबल से गुजर रहे हैं.
कंगना रनौत की जीत के तुरंत बाद बॉलीवुड से आई बेहद बड़ी खुशखबरी
उनके पास सिरीज़ को कंप्लीट करने के लिए उतना पैसा ही नहीं है सिरीज़ कंप्लीट करना तो दूर की बात अभी तक जीतने भी ऐक्टर्स ने सिरीज़ में काम किया है उनका तक पैसा नहीं दिया गया है बताया जा रहा है की जो आर्टिस्ट हैं या जो क्रू मेंबर्स है उन्हें 50% फीस भी नहीं दी गई है ऐसे में आर्टिस्ट पिछले डेढ़ सालों से अपने पेमेंट का इंतजार ही कर रहे हैं.
![Actors working in Zeenat Aman's comeback show are abusing the makers Actors working in Zeenat Aman's comeback show are abusing the makers](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Actors-working-in-Zeenat-Amans-comeback-show-are-abusing-the-makers-300x171.jpg)
फिल्म से जुड़े डिज़ाइनर करू मेंबर्स सभी ने शिकायत की है और मीडिया में बात करके बताया है कि कैसे उनको आज तक उनका पैसा नहीं मिला है जो काम हो कर के दे चुके हैं उस काम का पैसा अभी डेढ़ साल से नहीं मिला है और अब मेकर्स के सामने सिचुएशन ऐसी आ गई है कि या तो आर्टिस्ट पैसा दो.
अभिजीत भट्टाचार्य ने अमिताभ-जया पर जमकर साधा निशाना
और फिर उसके बाद उन आर्टिस्ट को बुलाओ और सिरीज़ को कंप्लीट करो जिसके लिए और पैसा चाहिए तो बताया जा रहा है या तो मेकर्स कही से पैसा लेकर आर्टिस्ट को चुकाएंगे नहीं तो ये सिरीज़ बंद ही समझो कि इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में फ़िल्में अनाउंस होकर बंद होने के केसेस बहुत ज्यादा आ रहे हैं.
एक टफ दौर से इंडस्ट्री गुजर रही है कॉपी पेस्ट के चक्कर में रिपीटेड फिल्म्स के चक्कर में इंडस्ट्री का नाम काफी डूबा है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
कंगना रनौत का हिमाचल में एक नहीं दो-दो बंगले हैं, ऐसा है उनका करोड़ों का पुश्तैनी और नया घर