अजय देवगन की हीरोइन के घर में गूंजी नन्हे मुन्ने के होने की किलकारी शादी के आठ महीने बाद ही एक्ट्रेस ने सुनाई माँ बनने की खुशखबरी दूसरे पति ने किया माँ और बेबी बॉय का ग्रैंड वेलकम तो एक्ट्रेस ने अपने लिटिल प्रिन्सेस को दिया ये खास नाम जी हाँ बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ फ़िल्म भोला में नजर आईं साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अमाला पौल का नाम भी अब न्यूली मम्मा की लिस्ट में शामिल हो गया है.
बकरीद पर शाकाहार पर भड़कीं स्वरा भास्कर, क्या कहा?
आखिर अब हम अमाला माँ जो बन गई है बीते साल दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी है माला फर्स्ट टाइम प्रेग्नेंट थी और अब उन्होंने अपने दूसरे पति जगह देसाई के साथ पहले बच्चे का स्वागत भी कर लिया है और इस खुशखबरी को खुद एक्ट्रेस ने ही सोशल मीडिया के जरिए फैन्स संग शेयर भी किया है एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए अपने घर आई इस खुशी की झलक फैन्स को दिखाई है.
अभी! अभी! दीपिका कक्कड़ ने छोड़ी एक्टिंग, फैन्स के लिए आई बेहद बुरी खबर
एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके पति जगत देसाई को उनका न्यूली बोर्न बेबी बॉय के साथ ग्रैंड वेलकम करते हुए देखा जा सकता है विडिओ में वो अपने बेटे को गोद में लिए दिखी तो घर में हुई खूबसूरत डेकोरेशन की वीडियो में कैप्चर हुई अमाला के हस्बैंड ने अपने नन्हे राजकुमार के लिए एक अलग से कमरा भी तैयार करवाया है.
और इसमें फुल्ली गुब्बारों से भी सजाया था यहाँ एक खूबसूरत पालना भी रखा हुआ नजर आया वायरल वीडियो में अमाला ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने 11 जून को अपनी बेटी को जन्म दिया था अमाला ने अपने नन्हे राजकुमार का यूनिक नेम भी बताया है वीडियो शेयर करते हुए अमाला ने कैप्शन में लिखा बेटा हुआ है मिलिए हमारे नन्हे चमत्कार से ‘इलाई’ से इलाई का जन्म 11 जून को हुआ.
शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा पहुंची ससुराल, ससुर के कंधे पर हाथ रखकर दिया पोज
आपको बता दें कि इलाई फ़्रेंच था जिसका मतलब डिवाइन यानी की दिव्य होता है इस हिसाब से देखा जाए तो अमाला और जगत नहीं है अपने बेटे का नाम बेहद खास रखा है अमाला ने जैसे ही अपने बेबी बॉय के आने की गुड न्यूज सुनाई तो फैन से लेकर सेलेब्स ने भी उन्हें बधाइयां दे डाली कई स्टार्स ने उनकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट किया है.
आपको बता दें कि दो महीने पहले ही एक्ट्रेस की गोद गायिका ग्रैंड फंक्शन भी हुआ था जो कि उनकी ससुराल गुजरात के सूरत में होस्ट हुआ इस मौके पर एक्ट्रेस और उनके पति ने एक खास पूजा भी की थी बात अमाला की करें तो सगाई के बाद बीते साल 5 नवंबर को एक्ट्रेस ने प्राइवेट सेरेमनी में जगह देसाई से ऊटी में शादी की थी अमाला की ये दूसरी शादी थी.
शर्मिला टैगोर का संपति को लेकर चौकाने वाला खुलासा
इससे पहले उन्होंने एएल विजय से 2014 में शादी की थी लेकिन साल 2017 में इनका तलाक हो गया था अमाला और जगत देसाई पहले से ही दोस्त है और फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई जगत देसाई गोवा में एक लग्ज़री विला के मैनेजर हैं वहीं दूसरी शादी के दो महीने बाद इसी साल जनवरी में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.
प्रेग्नेंसी का ऐलान कर एक्ट्रेस ने जमकर लाइमलाइट बटोरी थी बहरहाल अब अमाला के घर में नन्हे मुन्ने की किलकारियां गूंज गई है फैन्स भी उनके बेबी के दुनिया में आने से बेहद खुश हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
इतनी खूबसूरत है मंदाकिनी की बहू, दिल थामकर जानें पूरी खबर