अस्पताल में भर्ती हैं हिना खान स्टेज थ्री कैंसर से जूझ रही है एक्ट्रेस रह रहकर अँचरा बयां कर रही है दर्द लिखा ये लड़ाई मुश्किल है टीवी की प्यारी बहू अक्षरा हॉस्पिटल में भर्ती हैं उनके परिवार के लिए ये मुश्किल घड़ी है जवान बेटी को कैंसर ने जकड़ लिया है लिहाजा हिना खान की माँ रुखसाना अस्लम खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल के चक्कर काट रहे हैं हिना खान को स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर है.
Kalki 2898 AD Box Office: साउथ फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, 6 दिन में 700 करोड़ पार
लिहाजा इस बिमारी से निजात पाने के लिए हिना को ऑपरेशन के साथ साथ कीमोथेरपी भी करवाना होगा उनका इलाज लंबा चलेगा इसी बीच हॉस्पिटल में भर्ती हिना खान लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर कर रही हैं अपने फैन्स के साथ रही है हिना ने हाल ही में एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा मेरे सफर में एक खिड़की है मैं उससे झांक रही हूँ ये पोस्ट उन सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए है.
स्टेज 3 स्तन कैंसर का पता चलने के बाद हिना खान ने अस्पताल से हार्दिक नोट लिखा
जो कैंसर से जंग लड़ रहे हैं ये एक मुश्किल लड़ाई है जिसमें ढेर सारी हिम्मत की जरूरत है उम्मीद करती हूँ कि मेरी जर्नी भी हिम्मत के साथ चलेगी और उन मेरे जैसे लोगों को मोटिवेट करेगी जो पन्ने पलटते हुए अपनी कहानी को खूबसूरत बनाने के रास्ते खोजते हैं और हाँ हमेशा याद रखिएगा की हम भले ही आहत हो सकते हैं लेकिन हमें कभी घबराना नहीं है हिना खान के कैंसर का ट्रीटमेंट करीब 1 साल से ज्यादा चलेगा.
![Actress Hina Khan, who is suffering from stage 3 cancer, expressed her pain, wrote - Very difficult.. Actress Hina Khan, who is suffering from stage 3 cancer, expressed her pain, wrote - Very difficult..](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Actress-Hina-Khan-who-is-suffering-from-stage-3-cancer-expressed-her-pain-wrote-Very-difficult-300x169.jpg)
और पूरी हिम्मत के साथ हो इस जानलेवा बिमारी से जूझ रही है साथियों उन तमाम लोगों को प्रेरणा दे रही है जो इस घातक बिमारी की चपेट में हैं आपको बता दें हिना का परिवार इन दिनों बहुत दर्द से गुजर रहा है 3 साल पहले ही हिना खान की माँ ने अपने शौहर को खो दिया और अब जवान बेटी कैंसर की चपेट में हैं पिछले दिनों हिना खान की माँ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिख रही थी जिसने वो बेतहाशा रोती नजर आ रही थी.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 5
वैसे आपको बता दें कि हिना खान की माँ की वो तस्वीरें पुरानी हैं लेकिन फिर भी एक माँ के दिल पर क्या गुजर रही होगी ये आप समझ सकते हैं कहाँ उनकी माँ अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर रही थी और इसी बीच उनको बेटी के इलाज के ये अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं हिना की लाइफ में सब कुछ परफेक्ट चल रहा था लेकिन इसी बीच कैंसर ने उनकी जिंदगी में घुसपैठ कर ली आपको बता दें हिना टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं.
सोशल मीडिया पर भी वो खूब पॉपुलर हैं और जल्द ही वो अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली थी लेकिन दुल्हन का जोड़ा पहनने से पहले ही बिना कैंसर की चपेट में आ गईं बीते शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट कर एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैन्सर है एक्ट्रेस ने लिखा था हाल ही में उड़ रहीं अफवाहों पर मैं आपसे कुछ ज़रूरी न्यूज़ शेयर करना चाहती हूँ मैं ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हूँ.
‘हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर, बचने के कितने चांस? कॉम्प्लिकेशंस से ट्रीटमेंट तक
हिना के इस पोस्ट पर उनके तमाम फैन्स इस संवेदना जताई और उन्हें जल्द सवस्थ होने की बात कही वहीं अंकिता लोखंडे, गौहर खान, आमिर अली और अदा खान समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.