रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज कपल में से एक है फैन्स को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद है दोनों को हमेशा कपल गोल सेट करते हुए देखा जाता है वही अब ऐनिमल रणबीर कपूर एक पुराना इंटरव्यू हो रहा है जिसमें वो अपनी लेडी लव के लिए यानी कि आलिया भट्ट के साथ अपने झगड़े के बारे में खुलकर बातें करते हुए नजर आए हैं इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि दोनों के झगड़े में पहले सॉरी कौन बोलता है.
यह भी पढ़ें: गोविन्दा की बेटी को मुंबई पुलिस ने घेरा, परिवार को बड़ा झटका
दरअसल रणवीर कपूर करीना कपूर के चैट शो में गए थे वहाँ पे उनसे पूछा गया था कि उन्हें अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ झगड़े पर सोना पसंद है या मामला सुलझने तक जागते रहना पसंद है इस सवाल के जवाब में रणवीर ने कहा मैं रात भर सोने वाला आदमी हूँ चलो अभी सो जाओ और सुबह इसे सुलझा लेंगे ऐक्टर ने आगे अपनी पत्नी के उनसे उल्टे पर्सोनालिटी का खुलासा करते हुए कहा की वो एक वकील हैं अगर उसे लगता है की वो गलत नहीं है.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर! गोविन्दा के बायन से असहमत हुई मुंबई पुलिस?, अब क्या होगा?
तो वो तब तक जाने नहीं देगी जब तक कि वो बातें क्लियर ना कर लें और मैं वो व्यक्ति हूँ जिसमे की मुझे ये लगता है कि मैं चीजों को पहले शोर्टेड कर लू यानी की मेरे को लगता है कि अगर मैंने चीजें की हैं तो मेरे को लगता है की मैं उनसे पहले सॉर्ट आउट कर लूँ यानी कि क्योंकि सही या गलत होने पर भी माफी मांगकर मैं काफी ज्यादा खुश महसूस करता हूँ बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अप्रैल 2022 में इंटिमेट शादी की.
![After marriage, Ranbir Kapoor revealed this big secret of Alia Bhatt After marriage, Ranbir Kapoor revealed this big secret of Alia Bhatt](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/After-marriage-Ranbir-Kapoor-revealed-this-big-secret-of-Alia-Bhatt-300x171.jpg)
उसी साल कपल ने प्यारी सी बेटी राहा का वेलकम किया कपल की लाडली पेपराजी की भी फेवरिट है और उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल होते हैं हाल ही में कपूर परिवार को मुंबई एअरपोर्ट पेस पहुंचाया गया इस दौरान आलिया को अपनी माँ को गोद में लिए हुए देखा गया व्हाइट प्लेस सूट और मैचिंग मोजे में राहा बेहद प्यारी लग रही थी वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फ़िल्म जिगरा के रिलीज का इंतजार कर रही है.
यह भी पढ़ें: दर्द से तड़पते हुए अमिताभ ने बयां किया अपना दर्द, किया रेखा को याद
इस फ़िल्म के ट्रेलर ने सभी को प्रभावित कर दिया हाल ही मेंउन्होंने दलजीत दोसांझ के साथ चल कुड़िये गाने से भी फैंस को एंटरटेन किया था बताते चलें कि आलिया भट्ट की अपकमिंग फ़िल्म जिगरा है और लव एंड वॉर में वो रणबीर कपूर के साथ नजर आएँगी फिलहाल इस पर आपकी क्या कुछ राय हैं आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.