बच्चन परिवार में घर के बंटवारे के बारे में तो आपको पता ही होगा अगर नहीं पता तो आइये आपको एक बार फिर से रिमाइंड करा दें यानी की याद दिला दें बच्चन परिवार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया था दोनों ही सीनियर मोस्ट कपल अमिताभ और जया ने अपने आलीशान प्रतीक्षा बंगले को अपनी बेटी श्वेता के नाम किया.
सलमान खान का एक-एक राज खोलेगी लाडली भांजी
और इस तरह घर को बांटा जलसा भी अमिताभ जया का है लेकिन वत्सा में रहते हैं अभिषेक और ऐश्वर्या और घर का बंटवारा यूं हुआ जेंडर इक्वालिटी को प्रोमोट करते भी अमिताभ जया की ओर से की बेटे और बेटी को उनकी संपत्ति में बराबर का हक मिलेगा और इसके ठीक बात ऐश्वर्या अभिषेक और आराध्या की अमिताभ जया की आलीशान बंगले जलसा से सेपरेट रहने की खबर आई.
88 की उम्र में वोट देने पहुँचे धर्मेन्द्र जी, हेमा मालिनी समेत इन स्टार्स ने भी किया मतदान
अभिषेक ने खुद इस बारे में जानकारी दी एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुए कई बार जलसा से ऐश्वर्या अभिषेक को अलग देखा गया चर्चा ये भी रही कि ऐश्वर्या अपनी माँ वृंदा के साथ रहती है हालांकि एक सवाल खड़ा था लोगों के ज़हन में क्या घर बंट जाने की वजह से रिश्ते भी टूट जाएंगे ऐसा नहीं था कि परिवार के रिश्ते टूट गए थे.
![After the division of the house, Amitabh-Jaya completely left their daughter-in-law After the division of the house, Amitabh-Jaya completely left their daughter-in-law](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/After-the-division-of-the-house-Amitabh-Jaya-completely-left-their-daughter-in-law-300x171.jpg)
हर फंक्शन में परिवार एकजुट नजर आया लेकिन इस साल आपको बता दें अमिताभ जया ने बहू ऐश्वर्या का साथ पूरी तरह से छोड़ा कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या जब उतरी तो उसके लिए इन्होंने एक भी शब्द नहीं कहा खैर ये भूलिए अगर बात करें वोट देने की तो पिछले दिनों वोट देने के लिए अमिताभ जया जब नज़र आए.
सलमान खान ने दी अब्दु रोजिक को शादी की बधाई
अपनी गाड़ी से अमिताभ जया उतरे एक दूसरे का हाथ थामे और ऐश्वर्या अपनी अलग गाड़ी से उतरीं ऐश्वर्या जब मतदान करके निकल पड़ी तब अमिताभ जया ने एक साथ वोट डाला इससे ये पता चलता है कि अमिताभ और जया अपनी बहू की जिंदगी पर ना किसी तरह का दखल डालते हैं.
और ना ही उन पर कोई प्रेशर डालते हैं और साथ छोड़कर उनका उन्हें आजाद अपनी जिंदगी जीने के लिए छोड़ चुके हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
सेट पर अमिताभ बच्चन का ये रवैया, फूट-फूटकर रोई अदिति राव