अरमान मलिक सोशल मीडिया का जाना माना नाम है वो इस वक्त टॉप यूट्यूबर्स में से एक है अपनी जिंदगी की हर घड़ी यानी की हर घड़ी का बेसब्री से इंतजार करते हैं हर छोटी बातें लोगों से शेयर करने वाले अरमान को फैन्स भी काफी पसंद करते हैं अरमान मलिक अपने दो शादी को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं वहीं अब कयास ये लगाए जा रहे हैं की वो तीसरी शादी कर सकते हैं अरमान मलिक सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं.
सोनाक्षी सिन्हा को ससुराल से मिला बेशक़ीमती तोहफा, शादी के तुरंत बाद पति ने गिफ्ट की 2 CR की कार
ब्लॉगर सिंगर के अलावा वो फिटनेस टिप्स भी देते हैं अरमान एक से बढ़कर एक रील्स बनाकर वो इंस्टाग्राम फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं आए दिन उनके साथ कोई ना कोई नई लड़की नजर आती है वहीं पिछले दिनों कुछ अरमान यानी की उनके लाइफ में एक नई हसीना का साथ दस्तक हो चुका है और उसकी विडियो सामने आ रही है दरअसल इस नई लड़की के साथ यूट्यूब पर जिम में पसीना बहाते देखे थे.
Kalki Box Office Collection Day 1
तो वहीं बाहर जाकर खूब कन्टेन्ट भी शूट करते दिखे कभी वो फिटनेस नहीं बनाते हैं तो कभी रोमेंटिक होते नजर आते हैं तो क्या अब अरमान तीसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं यूजर्स के मुताबिक अरमान मलिक का तीसरी शादी करने वाले हैं वो लगातार नई लड़कियों के साथ दिखते है अरमान नई लड़की के साथ वीडियो भी शेयर कर रहे हैं तो बीवियों के होते हुए भी अरमान दूसरी लड़की के साथ रोमैन्टिक वीडियो बना रहे हैं.
![After two marriages, Armaan Malik is now going to marry for the third time After two marriages, Armaan Malik is now going to marry for the third time](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/After-two-marriages-Armaan-Malik-is-now-going-to-marry-for-the-third-time-300x169.jpg)
ऐसे में उनके विडियोज पर लोग रिऐक्शन दे रहे हैं एक यूज़र ने लिखा भाई अब तीसरी शादी करने का इरादा है क्या वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा तीसरी करके मानोगे क्या आप तो वहीं एक और अन्य ने लिखा तीसरी शादी की तैयारी हो रही है लोग खूब मज़े ले रहा है आपको क्या लगता है क्या ये तीसरा शादी होगी या फिर नहीं कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
सोनाक्षी सिन्हा को ससुराल से मिला बेशक़ीमती तोहफा, शादी के तुरंत बाद पति ने गिफ्ट की 2 CR की कार