क्या बच्चन फैमिली से सच में दूर हो जाएंगे ऐश्वर्या और अभिषेक दरअसल खबर ये सामने आई है की अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तैयारी है विदेश में शिफ्ट होने की दरअसल दावा ये किया जा रहा है कि आराध्या बच्चन के लिए ये ऐसा फैसला लिया गया है क्योंकि आराध्या की पढ़ाई स्कूल की जो है वो पूरी होने वाली है जल्द ही कॉलेज में वो जाएगी.
पत्नी जया की वजह से चुनावी जंग के बीच फँसेंगे अमिताभ बच्चन
और इसके लिए वो आप पूरी तरीके से तैयारी कर रही है ऐसे में दावा किया जा रहा है की वो स्क्रीनिंग के बाद अभी आगे की पढ़ाई में करेंगी और उनकी देखरेख के लिए ऐश्वर्या और अभिषेक भी उनके साथ विदेश जा सकते है विदेश में शिफ्ट हो सकते हैं आइये जानते है पूरी खबर क्या आपने दादा दादी को छोड़कर विदेश में बस जाएगी.
इस वजह से परिवार से अलग हुई हेमा मालिनी
क्या अराध्या की वजह से ऐश्वर्या और अभिषेक छोड़ देंगे भारत दरअसल ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि ये खबर ही कुछ इस तरीके की आई हैं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन पूरे देश की लाडली बन चुकी है अराध्या की फैन फॉलोइंग भी बाकी स्टार्स को टक्कर देती है होली सेलिब्रेशन में सामने आईं आराध्या की तस्वीरों पर फैन्स फिदा हो गए.
तो वहीं फोटोस इंटरनेट पर काफी छाई हुई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल की होली आराध्या और बच्चन फैमिली के लिए काफी खास रही आइये बताते हैं आखिर ऐसा कैसे हुआ दरअसल एक रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या जल्द ही विदेश जा सकती है सूत्रों ने ये दावा किया है कि ऐश्वर्या इस बार की होली को अपनी बेटी के लिए काफी स्पेशल बनाना चाहती थी.
आराध्या बच्चन के साथ जुड़ा अनुष्का-विराट की बेटी वामिका कोहली का नाम
क्योंकि अराध्या अपनी आगे की पढ़ाई के लिए कुछ सालों के लिए अब्रॉड जा सकती आराध्या फिलहाल धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई कर रही है एग्जाम के बाद आराध्या दसवी क्लास में पहुँच जाएगी आगे की पढ़ाई के लिए आराध्या लंदन या फिर न्यूयॉर्क में शिफ्ट हो सकती है आराध्या कब विदेश जाएंगी इसको लेकर के अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
लेकिन इतना तय है कि आराध्या के पैरेन्ट्स यानी की ऐश्वर्या और अभिषेक उनकी पढ़ाई के लिए उन्हें विदेश भेज सकते हैं ऐश्वर्या ने इस बार फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ होली पार्टी होस्ट की पार्टी में ज्यादातर अराध्या के दोस्तों को बुलाया गया अब आराध्या की विदेश जाने की खबर कितनी सच्ची हैं ये तो जल्द ही पता चलेगा.
विदेश में शिफ्ट हो रही हैं आराध्या बच्चन
लेकिन सवाल ये है कि अगर अराध्या इतनी कम उम्र में विदेश जाती है तो क्या ऐश्वर्या भी उनकी देखभाल के लिए विदेश में जाकर रहेंगी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बतायें बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
“Go East Go West,
But India Is still The Best ,
To Be Back Returned,
Because Start To End,
Is Settled Downed Here For Your GrandParents,
So To Leave Them Abruptly It Is Ingratitude Nature Of One’s Life. ”
Mob. 9604372773