बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ जिन्होंने हाल में ही शादी की है इनकी तमाम ऐसी तस्वीर सामने आई जिसमें ये जरूर जोरों शोरों के साथ होली सेलिब्रेट करते हुए नजर आए किसी ने रील्स डाली किसी ने पोस्ट डाल के ये बताया कि उनकी होली पहली शादी के बाद कैसी रही शादी के बाद रंगीन होली के ये नजारे देखने के बाद फैन्स को बड़ी खुशी मिली है लेकिन इसी बीच में आपको एक होली के बारे में बताते हैं.
बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर पर लगा चोरी का इल्जाम
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की जी हाँ ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली होली कैसी रही ये सभी के मन में एक सवाल होगा की पहली होली उनकी कैसी थी उस वक्त जब इनकी शादी हुई सोशल मीडिया का ज्यादा ज़माना नहीं था ज्यादा सोशल मीडिया पर बॉलीवुड ऐक्टर्स के वीडिओज़ सामने नहीं आती थी इंटरनेट पर लोग कम ही सक्रिय रहते थे उस वक्त किस तरीके की तस्वीरें देखने के लिए मिली थी.
ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार दूर आराध्या और अभिषेक संग इस तरह से खेली होली
उस वक्त अखबारों की सुर्खियां क्या थी कैसे ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपनी पहली होली सेलिब्रेट की थी उसके बारे में आज हम आपको बताते हैं ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी सेरेमनी प्रतीक्षा में हुई थी जो एकदम निजी थी जिसमें परिवार के लोग और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे शादी के बाद ऐश्वर्या की पहली होली 21 मार्च साल 2008 को थी.
![Aishwarya and Abhishek Bachchan's first Holi was not as colorful as Bollywood stars Aishwarya and Abhishek Bachchan's first Holi was not as colorful as Bollywood stars](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Aishwarya-and-Abhishek-Bachchans-first-Holi-was-not-as-colorful-as-Bollywood-stars-300x171.jpg)
लेकिन बच्चन परिवार में से किसी ने उस साल होली नहीं बनाई थी दरअसल ऐश्वर्या की पहली होली बिल्कुल सूनसान मनी थी दरअसल इसकी वजह अमिताभ बच्चन की माँ और ऐश्वर्या राय की दादी साथ सास तेजी बच्चन थीं दरअसल बता दें कि ऐश्वर्या राय की शादी के सात आठ महीने बाद 21 दिसंबर साल 2007 को उनकी दादी सास तेजी बच्चन का निधन हो गया था जिससे पूरा परिवार शोक में डूबा था.
ऐश्वर्या राय के साथ ननद श्वेता बच्चन का रवैया देख परिवार में आई दरार?
एक रिपोर्ट की मानें तो जया बच्चन ने तब कहा था कि इस साल हम होली नहीं मनाएंगे क्योंकि मेरी सास गुजर गई है बल्कि हम कोई पार्टी भी अटेंड नहीं करेंगे जब बच्चन परिवार पर ये कहर टूटा तो बहू ऐश्वर्या ने उन्हें सहारा दिया उन्होंने तब एक पल के लिए भी अपने ही सास ससुर को अकेला नहीं छोड़ा था बच्चन परिवार की होली पार्टी बॉलीवुड में यादगार मानी जाती है.
राजकपूर की होली पार्टी के बाद किसी का नाम सामने आता है तो वो बच्चन परिवार की ही होली पार्टी होती है लेकिन उस साल होली नहीं मनाई गई थी जो इस बार ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली होली थी उस वक्त पूरे परिवार में सन्नाटा छाया हुआ था इस बार की अगर होली की बात करें तो बच्चन परिवार ने धूम मचाया.
Bollywood Stars Holi – Alia Bhatt, Akshay Kumar, Amitabh Bachchan Etc
जहाँ परिवार के सदस्यों ने आपस में मिलजुल कर होली सेलिब्रेट की हालांकि ऐश्वर्या और अभिषेक को रंगोत्सव के वक्त अपने परिवार से दूर अपने दोस्तों के संग होली मनाते नजर आए फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.