तलाक की खबरों के बीच क्या दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन, परिवार को लेकर एक ऐसी शॉकिंग न्यूज़ आयी है जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है बच्चन परिवार पिछले कुछ समय से बहुत लाइमलाइट में बना हुआ है और इसकी वजह है ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ता कहा जा रहा है कि बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते खराब हो चले हैं दोनों एक दूसरे को तलाक देने वाले है.
रिश्ते खराब होने का दोष जया बच्चन और श्वेता बच्चन पर मढ़ा जा रहा है अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी साल 2007 में हुई थी साल 2011 में दोनों पहली बार माता पिता बने ऐश्वर्या ने एक बेटी को जन्म दिया अब उनकी बेटी आराध्या 12 साल की हो चुकी है आराध्या के बाद ऐश्वर्या दूसरी बार माँ नहीं बनी अब हाल ही में अभिषेक से जब दूसरे बच्चे को लेकर सवाल किया गया इस पर उन्होंने जो जवाब दिया वो वायरल हो गया है.
![Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Will Have A Second Baby After Aaradhya Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Will Have A Second Baby After Aaradhya](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/12/Aishwarya-Rai-Abhishek-Bachchan-Will-Have-A-Second-Baby-After-Aaradhya-300x171.jpg)
दरअसल अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रितेश देशमुख उनसे सवाल करते हैं की अमिताभ ऐश्वर्या आराध्या और आप इस सारे अक्षर की से शुरू होते हैं जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर दिया है इस पर अभिषेक हँसते हैं और कहते है की ये तो आपको उनसे ही पूछना पड़ेगा इसके बाद रितेश इशारों ही इशारों में पूछते हैं आराध्या के बाद! इस पर अभिषेक कहते हैं नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे रितेश यहीं नहीं रुकते अपना उदाहरण देते हुए रितेश कहते है.
इतना इंतज़ार कौन करता है जैसे मेरे बेटे रियान और राहिल अभिषेक रितेश का ये इशारा समझकर शर्मा जाते हैं और फिर बोलते है उम्र का लिहाज करो रितेश मैं तुमसे बड़ा हूँ ये सुनकर रितेश अभिषेक के पैर छू लेते हैं अपने इस जवाब से अभिषेक ने दूसरे बच्चे के लिए ना कर दिया है मतलब साफ है कि अभिषेक और ऐश्वर्या अब ताउम्र एक ही बेटी आराध्या के पेरेंट बनकर रहना चाहते हैं फिलहाल अभिषेक के जवाब पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.