सोशल मीडिया पर और अखबारों के पन्नों पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े मैगज़ीन से लेकर हर उन वेबसाइट्स पर जहाँ एश्वर्या की अभिषेक के साथ तलाक की अफवाहें उड़ती है जहाँ ऐश्वर्या को बच्चन परिवार के साथ रिश्ते में दरारों की खबरों का करना पड़ता है सामना जहाँ खूब होती है ऐश्वर्या ट्रोल उनके बारे में ऐश्वर्या की क्या राय है आज हम आपको बताएंगे वेल ऐश्वर्या का वो सटीक जवाब इशारे करता है कि जो नहीं उन्होंने ट्रोलिंग पर जवाब देने का कभी भी मन बनाया.
अभी! अभी! विनेश फोगाट पर बोलती हेमा मालिनी पर टूटा दुखों का पहाड़
क्यों आखिर उन्हें जब ट्रोल किया जाता है उनकी फैमिली के बारे में कॉमेंट्स किए जाते हैं उनके रिश्ते की धज्जियां उड़ाई जाती है फिर चाहे अभिषेक के साथ हो या फिर सास ससुर के साथ वो एक शब्द नही कहती ऐश्वर्या राय बच्चन को स्टेटमेंट हम आपको बतायेंगे ऐश्वर्या ने कहा था कि लोगों को ये सब ड्रामा बहुत पसंद है लोगों को दूसरों की लाइफ में कमेंटबाजी करना पसंद है मीडिया वालों को ये सब करना पसंद है.
![Aishwarya Rai Bachchan got angry over divorce and got an angry reply Aishwarya Rai Bachchan got angry over divorce and got an angry reply](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Aishwarya-Rai-Bachchan-got-angry-over-divorce-and-got-an-angry-reply-300x171.jpg)
और ये उन्हें एंटरटेन करता है तो मैं बीच में नहीं आऊंगी मैं नहीं रोक टोक करूँगी उन्हें जो करना है वो करे ये कहना था ऐश्वर्या का इससे वो साबित करती नजर आई हैं कि आखिर उन्हें क्यों फर्क नहीं पड़ता फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
विनेश फोगाट की बिगड़ी हालत, अस्पताल से आई बेहद बुरी खबर