जी हाँ अब ऐश्वर्या राय बच्चन का इंस्टाग्राम पर अपने स्वर्गवासी पिता के लिए पोस्ट शेयर करना वो भी अपने ननद के बर्थडे के ठीक बाद सवाल खड़े करता है क्या वाकई में ऐश्वर्या अपनी ननद के साथ कोई बांड नहीं रखती क्या बिल्कुल भी एक दूसरे के क्लोज़ नहीं है क्या इनका रिश्ता सही नहीं क्या इनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है या सिर्फ देखने दिखाने के लिए ये साफ नजर आते हैं.
88 साल की उम्र में एक्टर धर्मेद्र की हालत देखकर फैंस हुए परेशान
जिस तरह वो अपनी बेटी आराध्या और माँ बृंदा के साथ पोज देकर अपने स्वर्गवासी पिता को याद करते हुए नजर आई है इससे ये बात तो साबित होता कि उन्हें अपने स्वर्गवासी पिता को याद करते हुए उन्हें गुजरे हुए दिन को याद करते हुए जिस तरह से श्वेता को विश नहीं किया और अपने क्लोज़ मेंबर के लिए पोस्ट डाला है.
अमिताभ बच्चन ने दामाद निखिल नंदा को परिवार से किया अलग
ऐश्वर्या की जिंदगी में श्वेता बच्चन इतने ज्यादा मायने नहीं रखती है वरना शवता के लिए वो पोस्ट जरूर लिखती अमिताभ के लिए, अभिषेक के लिए और आराध्या के लिए वो पोस्ट लिखते हैं लेकिन कभी भी श्वेता या जया के लिए ऐश्वर्या ने एक पोष्ट नहीं किया है इंस्टाग्राम पर जो वाकई में ऐश्वर्या का उनके साथ रिश्ता पूरी तरह से बिगड़ चुका है.
![Aishwarya Rai Bachchan has nothing to do with these two people in the Bachchan family Aishwarya Rai Bachchan has nothing to do with these two people in the Bachchan family](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Aishwarya-Rai-Bachchan-has-nothing-to-do-with-these-two-people-in-the-Bachchan-family-300x171.jpg)
इसी बातों की तरह बार बार इशारे कर रहा है क्योंकि इस बार फिर ऐश्वर्या ने झगड़ों से जुड़ी अफवाहों को फिर से हवा दे दिया है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
टाइगर श्रॉफ ने खरीदा करोड़ों की कीमत वाला आलीशान घर