आपको बताना चाहेंगे हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन को कान्स के रेड कार्पेट पर जाने के लिए एयरपोर्ट पर देखा गया फ्रेक्चर्ड हैंड के साथ अब यहाँ आपके जेहन में सवाल होंगे घर पर रहते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की हाथों में ये चोट कैसे लगी तो आपको बता दे ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथों की चोट के बारे में रिपोर्ट दिए ये कहती हैं ऐश्वर्या ने सालों पहले एक फ़िल्म फेयर अवॉर्ड अटेंड किया था.
टूटे हाथ के साथ कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या राय, चिंता में पड़े फैंस
उनके हाथ में फ्रैक्चर नजर आया था और जब उनसे पूछा गया था इस बारे में तो उन्होंने बताया था अपने घर की सीढ़ियों से गिरकर उनके हाथों में फ्रैक्चर आ गया था मीडिया ने तब स्पॉट किया था उनके ब्लैक आई को इसे उन्होंने ग्लास से कवर भी किया था उस वक्त ऐश्वर्या और सलमान के बीच रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं था ऐश्वर्या की शादी से पहले की ये बात है.
अमिताभ की पोती आराध्या बच्चन को शाहरुख़ ने दिया इतना महँगा तोहफ़ा
बताया जाता है कि तब सलमान ऐश्वर्या के बीच झगड़े की वजह से ऐश्वर्या को चोट लगी जिसे उन्होंने लोगों के बीच से छुपाया था आपको शायद जानकारी ना हो लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि ऐश्वर्या को अपने फ्रैक्चर हेल्थ के साथ कई इवेंट में देखा गया है मतलब सवाल ये है कि अब बार बार वही इंजरी का दर्द उन्हें होता है पैप्स काफी डर गए.
![Aishwarya Rai Bachchan suffered terrible injury after falling down the stairs, broke her hand Aishwarya Rai Bachchan suffered terrible injury after falling down the stairs, broke her hand](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Aishwarya-Rai-Bachchan-suffered-terrible-injury-after-falling-down-the-stairs-broke-her-hand-300x171.jpg)
ऐश्वर्या को फिर से इस हालत में देखकर बच्चन परिवार ने भी इस पर कोई भी एक शब्द नहीं कहा उन्होंने भी यहाँ पर चुप्पी बनाकर रखी है वैसे आपको बता दें प्लास्टर था या फिर बैंड नहीं पता लेकिन अभिषेक की कमी को पूरा करती हुई आराध्या ऐश्वर्या का ख्याल रखती नजर आई थीं एअरपोर्ट पर कान्स के लिए ऐश्वर्या और आराध्या रवाना हुए.
शोऐब मालिक के घर आईं खुशखबरी, बीवी सना जावेद ने सुनाई गुडन्यूज़
ऐश्वर्या जिस तरह से लोगों के बीच अपने फ्रेंक्चर हैंड को लेकर सुर्खियों में है सलमान के साथ उनके झगड़े के दौरान चोट की लोगों को वाकई में याद आ गई है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.