सबसे अमीर इंडियन एक्ट्रेस बनीं ऐश्वर्या राय ना प्रियंका ना आलिया ना कैटरीना और ना ही दीपिका सर्वे में ऐश्वर्या को बताया गया सबसे अमीर, फैमिली टेंशन की खबरों के बीच सबसे ज्यादा आंकी गयी बच्चन बहू की संपत्ति तो सोशल मीडिया पर भिड़ पड़े फैन्स किसी ने गिनवाए बच्चन बहू होने के फायदे तो कोई बोला तलाक के बाद अभिषेक को मिलेंगे 400 करोड़ तो किसी ने सर्वे को ही बता दिया है फर्जी जी हाँ एक बार फिर बच्चन बहू ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.
आखिर हो ही गया इंतजार खत्म, सलमान की पूरी हुई मुराद, बजेगी शहनाई
हालांकि इस बार ऐश्वर्या के चर्चा में छाने की वजह न तो सास बहू ननद की अनबन है और न ही बच्चन्स के बीच फैमिली टेंशन की खबरें हैं बल्कि ऐश्वर्या के चर्चा में छाने की वजह एक सर्वे है वो सर्वे जिसमें ऐश्वर्या को 800 करोड़ की संपत्ति की मालकिन और भारतीय सिनेमा की सबसे अमीर ऐक्टर्स बताया गया है दरअसल एक प्राइवेट वेबसाइट पे हाल ही में टॉप 10 इंडियन एक्ट्रेसेस की नेटवर्थ को लेकर सर्वे किया था जिसमें ऐश्वर्या की कुल संपत्ति 800 करोड़ा बताई गई है.
अभिषेक के कहने पर अलग हुआ बच्चन परिवार, ख़ाली हुआ अमिताभ-जया का घर
इतना ही नहीं ऐश्वर्या को लिस्ट में टॉप पोज़ीशन देते हुए उन्हें सबसे अमीर भारतीय अभिनेत्री बताया गया है इस लिस्ट को आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं जहाँ 800 करोड़ की नेटवर्क के साथ ऐश्वर्या नंबर वन पोज़ीशन पर है तो दूसरे नंबर पर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हैं जिनकी नेटवर्थ 620 करोड़ रूपये बताई गई है तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण और चौथे नंबर पर नवाब सैफ की बेगम करीना कपूर है हैरानी की बात तो ये है कि बॉलीवुड की करेंट नंबर वन ऐक्ट्रेसस आलिया को इस लिस्ट में आठवीं पोज़ीशन दी गई है.
![Aishwarya Rai became Bollywood's richest actress in the survey, people counted the benefits of being a Bachchan daughter-in-law Aishwarya Rai became Bollywood's richest actress in the survey, people counted the benefits of being a Bachchan daughter-in-law](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/02/Aishwarya-Rai-became-Bollywoods-richest-actress-in-the-survey-people-counted-the-benefits-of-being-a-Bachchan-daughter-in-law-300x171.jpg)
वहीं ये लिस्ट बहस का मुद्दा तब बनी जब इस सर्वे की लिस्ट को एक रेडिट यूजर ने डिस्कशन प्लैटफॉर्म पर शेयर कर दिया जिसके बाद ही सोशल मीडिया पर सर्वे को लेकर जमकर कमेंट बाजी होने लगी किसी ने इसे बच्चन परिवार की बहू होने का फायदा बताया तो किसी ने ऐश्वर्या अभिषेक के तलाक के बाद मिलने वाली एलिमनी पर बातें करनी शुरू कर दी है एक यूजर ने चैट बॉक्स में लिखा है बच्चन से शादी करने के फायदे तो वहीं एक और ने लिखा है ऐश को तलाक देकर एबी जूनियर को 400 करोड़ मिल सकते हैं क्रेज़ी.
देओल परिवार से आई बेहद बुरी खबर, सनी देओल और बॉबी देओल की मां प्रकाश कौर की तबियत बिगड़ी…
कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इस लिस्ट को झूठा बताया है एक ने लिखा है ये लिस्ट झूठी है तो एक ने ऐश्वर्या को सपोर्ट करते हुए लिखा है उसने बहुत समय पहले सही समय पर एक विंडमिल परियोजना में निवेश किया था सर्वे में ऐश्वर्या को देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस बताए जाने पर लोग तरह तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय की प्रॉपर्टी और नेटवर्क का मुद्दा उस वक्त भी खूब उछला था जब बिग बी ने अपनी प्रॉपर्टी में से सबसे पुराना बंगला प्रतीक्षा बेटी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया था.
उस वक्त कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि ससुर के इस फैसले से वो ऐश्वर्या सख्त नाराज हुई थीं ऐसे भी दावे किए जा रहे थे कि ये ऐश श्वेता को संपत्ति में हिस्सा दिए जाने के खिलाफ़ है तब कई फैन्स ने ऐश्वर्या को खुलकर सपोर्ट किया था और कहा था कि ऐश्वर्या ससुर अमिताभ के बाद परिवार में सबसे ज्यादा अमीर हैं ऐसे में उन्हें ससुर की प्रॉपर्टी के सहारे रहने की कोई भी जरूरत नहीं है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बिखर गई बिग बी फैमिली, अलग घर में रह रहे ऐश और अभिषेक