जब से बेटी आराध्या हुई तब से बच्चन फैमिली की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन के तौर तरीके सब कुछ बदल गए ऐश्वर्या ने अपनी जिंदगी में बड़े बदलाव किए ऐश्वर्या राय की जिंदगी में ये बड़े बदलाव उनके लिए खुशी का जो पल है वो लेकर के आये लेकिन इसी बीच में ऐश्वर्या राय ने अपनी फिल्मों की यात्रा किस तरीके से बरकरार रखी और कैसे अराध्या बच्चन के बारे में उन्होंने जिक्र किया है आज हम इस बात पर करेंगे खुलासा और साथ ही एक ऐसा सवाल आज उठने वाला है जो की वाकई अपने आपमें यह दिखाता है कि क्या बच्चन फैमिली से आराध्या को दूर करने की हो रही है कोशिश.
बच्चन परिवार में दरार से अलग जलसा पहुँचे अभिषेक ने उठाया ये कदम
जी हाँ एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय ने ये बात कही थी की जब भी वो शूट के लिए बाहर जाती है तो अपनी बेटी को उनकी नानी वृंदा के पास छोड़कर जाती है अब ऐश्वर्या के इस वीडियो पर ये कॉमेंट्स भी आये की आखिर क्यों ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी को अपने पास या वृंदा के पास यानी की उनकी नानी के पास रखती हुई नजर आती है क्यों आखिर बच्चन फैमिली से ऐश्वर्य आराध्या को दूर कर रही है वेल आराध्या के लिए इस तरीके के ट्रोलिंग ऐश्वर्या राय को मिली है इसी बीच में आइये आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सा किस्सा था.
90 साल की वैजयंतीमाला से जुड़ी ज़बरदस्त खुशखबरी
जब ऐश्वर्या ने इस तरीके की बात की थी दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या से पूछा गया कि माँ और एक्ट्रेस के तौर पर अपनी जिंदगी को कैसे संतुलित करके वो रखती है ऐसे में ऐश्वर्या ने कहा की मेरा दिन बहुत जल्द शुरू होता है सुबह बेटी के स्कूल के लिए तैयारी करनी होती है और साथ साथ अपनी शूटिंग के लिए भी मुंबई में शूट होता है तो उसे स्कूल छोड़ने के बाद निकल जाती है बाहर शूट होता है तो आराध्या को अपनी मम्मी यानी वृंदा के पास छोड़कर आती है ताकि लेट ना हो और उनका शेड्यूल भी न बिगड़ें ज्यादा दूर होता है.
![Aishwarya Rai keeps daughter Aaradhya away from grandmother Jaya Aishwarya Rai keeps daughter Aaradhya away from grandmother Jaya](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/02/Aishwarya-Rai-keeps-daughter-Aaradhya-away-from-grandmother-Jaya-300x171.jpg)
तो वो खुद आराध्या को अपने साथ ले जाती है लेकिन सेट पर नहीं इसके लिए सब कुछ प्लान करना होता है जैसे खिलौने कलरिंग बुक्स जैसी कौन कौन सी चीजें हैं जो अपने साथ ले जा सकती है स्कूल में छोटे छोटे प्रोजेक्ट्स जमा करवाने होते हैं उन पर काम के बीच में भी काम होता है छोटी क्लास के बच्चो के लिए ये करना जरूरी होता है हर वर्किंग वुमेन करती है हर वर्किंग माँ करती है ऐसा मैं तो भगवान की शुक्रगुजार हूँ कि मेरा प्रोफेशनल मुझे इतनी इजाज़त देता है कि मैं अपनी बेटी को अपने साथ ले जा सकती हूँ.
रणधीर कपूर के इतने अरबों की संपत्ति का बटवारा हुआ तय
तो इस तरह जाना आपने कि एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या ने क्या कुछ कहा था ऐश्वर्या ने बताया था कि जब भी वो फिल्मों के लिए बाहर जाती है और लंबे वक्त के लिए बाहर जाना होता है तो वो अपनी बेटी को अपनी नानी आराध्या बच्चन के पास छोड़ करके जाती उनकी माँ वृंदा जो कि ऐश्वर्या की माँ हैं उनके पास वो ज्यादातर वक्त बिताती है और देखा भी गया है की नानी के पास अराध्या ज्यादा वक्त बिताती हैं.
लेकिन इस बीच में सवाल ये उठता है कि क्या ऐश्वर्या अपनी बेटी को जया बच्चन या बच्चन फैमिली में कहीं छोड़ करके जाती हैं आखिर कौन सी ऐसी वजह हैं जिसकी वजह से आराध्या को दूर अभिषेक बच्चन के परिवार से ऐश्वर्या रखती हुई नजर आती है अक्सर देखा गया है कि आराध्या हमेशा या तो ऐश्वर्या की माँ वृंदा के साथ से ज्यादा फ्रेंडली है और अपनी माँ के साथ ज्यादा अटैचमेंट वही इसके बारे में ऐश्वर्या ने भी अपनी बात रखी थी ऐश्वर्या को ले करके भी ये देखा गया है कि अक्सर वो अपनी बेटी को विदेश में या ले जाती हुए नजर आती है.
अमिताभ की संपत्ति के बटवारे के बाद बेटे अभिषेक ने उठाया कड़ा कदम
जब भी वो फिल्मों के शूट के लिए विदेश जाती है तो ऐश्वर्या ने ये माना की वो आराध्या को अपने साथ जाया करती क्योंकि आराध्या के अकेले नहीं रह सकती लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वो भले ही अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए विदेश में ले जाया करती थी लेकिन कभी भी फिल्मों की शूटिंग के सेट पर आराध्या को नहीं ले जाया गया है अभिषेक बच्चन ने भी ये बात कही थी की ऐश्वर्या और आराध्या एक दूसरे के काफी क्लोज़ हैं वहीं देखा जाए तो बच्चन फैमिली के साथ साथ आराध्या ज्यादा वक्त बिताते हुए दिखाई नहीं देती है.
इसके बारे में खुद ऐश्वर्या ने खुद इस स्टेटमेंट में खुलासा किया था वेल ऐश्वर्या राय की बात करें तो इन दिनों ऐश्वर्या की डाइवोर्स को लेकर काफी चर्चाएं हुई थीं इसी बीच में आराध्या को ले करके भी उनकी काफी बार ट्रोलिंग हो चुकी है कहा जाता है की ऐश्वर्या की पैरेंटिंग आराध्या बच्चन को डरपोक बनाती है यही वजह है कि आराध्या कभी खुल कर के ना तो चलना सीख पाएंगे और ना ही वो पेपराजीज के सामने सही बर्ताव करती है.
बच्चन परिवार में फिर गूंजी ख़ुशहाली, अमिताभ ने दी बड़ी ख़ुशख़बरी
उनका शांत रवैया और साथ ही अपनी माँ के साथ ठीक ढंग से न चलना अक्सर ऐश्वर्या की ट्रोलिंग का एक जरिया बन जाता है वेल ये तो बात रही हैं ऐश्वर्या की बच्चन फैमिली की कई ऐसी दिलचस्प कहानियाँ हैं जिसके बारे में हम अक्सर आपको बताते है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.