दुबई में आयोजित SIIMA 2024 अवार्ड सेरेमनी में ऐश्वर्या राय ने अपने खास अंदाज़ से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं दोनों ने रेड कार्पेट पर एक साथ वॉक किया माँ बेटी ने अपनी स्टनिंग लुक और खास बॉन्ड से खूब जलवे बिखेरे दरअसल अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर मीडिया को पोज़ देते समय ऐश्वर्या अपनी लाडली बेटी आराध्या पर प्यार लुटाती नजर आईं ऐश्वर्या ने भरी महफ़िल भी अपनी बेटी को प्यार से किस किया.
![Aishwarya Rai Kisses Aaradhya Bachchan At SIIMA Award 2024 Function Aishwarya Rai Kisses Aaradhya Bachchan At SIIMA Award 2024 Function](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Aishwarya-Rai-Kisses-Aaradhya-Bachchan-At-SIIMA-Award-2024-Function-300x171.jpg)
आराध्या भी माँ को किस करती नजर आईं बच्चन परिवार की बेटी बहू का प्यार देख फैन्स का दिल खुशी से गदगद हो गया वही आपको बता दें की ब्लैक ऐंड गोल्डन अनारकली सूट में ऐश्वर्या किसी डीवा से कम नहीं लगी सिक्वेन्स के शिमरी आउटफिट संग एक्ट्रेस ने अपनी हेयर और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया वहीं आराध्या सिल्वर और ब्लैक ट्रस्ट में गोर्जियस लगी फिलहाल इस खबर पर आपको क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: मलाइका के घर जाने के तुरंत बाद कपूर खानदान पर टूटा दुखों का पहाड़