यूँ तो बच्चन फैमिली में अक्सर झगड़े की खबर सामने आती है जया बच्चन और ऐश्वर्या के रिश्तों पर कई बार बात होती है कि इन दोनों में विवाद चल रहा है लेकिन ऐसा नहीं है कई बार जया बच्चन ने ऐश्वर्या की जमकर की तारीफ की है एक ऐसा ही किस्सा आपको बताते हैं अराध्या का जब आराध्या बच्चन से जुड़े हुए एक सवाल को पूछा गया एक इंटरव्यू में जया बच्चन से तब जया बच्चन ने आराध्या के सवाल पर जमकर के ऐश्वर्या की तारीफ की किस तरीके से ऐश्वर्या आराध्या को संभालती है.
सालों बाद सलमान के गले लगी ऐश्वर्या, सरेआम झलका प्यार
अपने करियर को दांव पर रख करके कैसे ऐश्वर्या दिनभर एक एक काम आराध्या का करती हैं इसको लेकर की जया बच्चन ने भर कर तारीफ की थी बहुत ही कम ऐसा होता है जब ऐश्वर्या राय को लेकर किया जाए बच्चन बात करती है लेकिन इस इंटरव्यू में देखा गया कि ऐश्वर्या राय के इस बर्ताव से जया बच्चन बेहद खुश हैं और साथ ही कहीं न कहीं जया बच्चन ने उन लोगों की क्लास भी लगा दी या यूं कहें कि उन लोगों पर भी तंज कसा जो अपने बच्चों की परवरिश के लिए नैनी या नर्स को रखती हैं.
रोते हुए रेखा ने बताया अकेलेपन का पूरा सच, अमिताभ नहीं इस शख्स से करती हैं प्यार
आइये जानते हैं ये पूरी खबर बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर अपने कॉन्ट्रोवर्सी अपनी खूबसूरती और अपनी एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में रहती है लेकिन इसी के साथ साथ अपनी बेटी की परवरिश को लेकर भी ऐश्वर्या की खूब तारीफ की जाती है ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी की परवरिश में किसी दूसरे का सहारा नहीं लेती ऐश्वर्या की परवरिश पर सास जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था दरअसल ऐश्वर्या की माँ बनने के बाद जया बच्चन ने एक इंटरव्यू दिया था.
![Aishwarya Rai sacrificed her dreams for her daughter Aaradhya, mother-in-law Jaya Bachchan told the reality of her daughter-in-law... Aishwarya Rai sacrificed her dreams for her daughter Aaradhya, mother-in-law Jaya Bachchan told the reality of her daughter-in-law...](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/Aishwarya-Rai-sacrificed-her-dreams-for-her-daughter-Aaradhya-mother-in-law-Jaya-Bachchan-told-the-reality-of-her-daughter-in-law-300x171.jpg)
जिसमें जया बच्चन ने ऐश्वर्या से जुड़े हुए इस सवाल का जवाब दिया सवाल था कि आखिर ऐश्वर्या कैसी माँ हैं इस सवाल पर जया बच्चन ने बेहद शानदार अंदाज में जवाब देते हुए बहू की खूब तारीफ की थी जहाँ जया बच्चन ने बताया कि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के सारे काम खुद करती है वो मेड या नैनी के भरोसे आराध्या को नहीं छोड़ती ऐश्वर्या की तरह आराध्या को कोई दूसरा नहीं संभाल सकता है उन्होंने कहा कि वो ऐश्वर्या के केयरिंग नेचर को देखकर कभी कभी उन्हें चिढ़ा भी देती है.
रेखा की याद में पहली बार बोले अमिताभ बच्चन, सालों बाद उठाया बड़ा कदम
और कहती है की आराध्या बहुत लकी लड़की है की उसने मिस वर्ल्ड को अपनी नर्स बना रखा है ऐसे में ऐश्वर्या से पैरेंटिंग के कुछ टिप्स वो लेना चाहती है आइये जानते हैं कि आखिर ऐश्वर्य की ऐसे कौन से गुण है जिसकी जो हैं बच्चन जमकर तारीफ करती है दरअसल एक महिला के तौर पर ऐश्वर्या अपने घर और अपने बच्चे की जिम्मेदारी काफी ज्यादा बेहतरीन तरीके से संभालती है जहाँ तमाम एक्ट्रेस नैनी के ऊपर अपने बच्चों की इस जिम्मेदारी को सौंप देती है तो वहीं ऐश्वर्या का नेचर ऐसा नहीं है.
वहीं अपने वक्त पर सभी काम कर लेना और अपने बच्चों को वक्त देना ऐश्वर्या को बखूबी आता है ऐश्वर्या जब से माँ बनी हैं अराध्या को अपना पूरा वक्त देती है यही वजह है कि ये फिल्मों से उन्होंने लंबे वक्त से किनारा किया हुआ है और यही आदत जया बच्चन को बेहद पसंद है तो जाना आपने कि कैसे जया बच्चन ने अपनी बहू की तारीफ की है और इसी तारीफ के बीच में कहीं न कहीं उन लोगों को भी ट्रोल किया जो अपने बच्चों के लिए नर्स या नैनी को रखते हैं हाल में ही देखा गया है कई बार की करीना कपूर के बेटों को नैनी संभालती है.
Rekha की मांग में सिन्दूर देख फूट-फूट कर रोने लगी जया बच्चन, अमिताभ बच्चन को दे डाली ये कसम
और कई ऐसे बॉलीवुड के स्टार्स हैं जहाँ बच्चों की परवरिश के लिए माता पिता नहीं बल्कि नहीं आती है शाहरुख खान की खुद बच्चों की परवरिश के लिए नैनी को रखा गया है ऐसे में इन तमाम बॉलीवुड ऐक्टर्स पर जया बच्चन का ये बयान एक तंज की तरह था सोशल मीडिया पर जीस तरीके से बयान वायरल हुआ जमकर की ऐश्वर्या की तारीफ की गई और साथ ही उन लोगों की भी क्लास लगायी गयी जो लोग अपने बच्चों को दूसरों के हाथों में सौंप देते हैं वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.