ये सिर्फ एक सपना जैसा लगता है कि सलमान और ऐश्वर्या कभी एक दूजे पर मर मिटने के लिए तैयार होते थे कभी एक दूजे पर अपनी जान छिड़कते थे कभी एक दूसरे से मोहब्बत में इस कदर इतने दीवाने थे ये दूसरे के कि कभी एक दूसरे के बिना ये रह नहीं पाते थे सपनों जैसा लगता है इन दोनों का स्क्रीन पर और स्क्रीन के पीछे भी रोमैंस करना.
सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस नवल सईद को भेजे इश्क भरे मैसेज
इस बीच जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो जाए ऐश्वर्या गाना गाती नजर आए सलमान के लिए यकीन जानना चाहते हैं इस बारे में बता दें किंग ऑफ़ बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम पेज पर वायरल हुआ है एक वीडियो जिसमें सलमान खान के सामने ऐश्वर्या ने गाया है एक मेलोडियस सॉन्ग और सलमान खान की आँखों की चमक बढ़ गई है.
बेटे के जन्म के तुरंत बाद अनुष्का शर्मा से जुड़ी आई बेहद बुरी खबर
अपनी बॉबी मलाइका के साथ ऑडिएंस में बैठे हुए नजर आए थे सलमान और ऐश्वर्या वहीं स्टेज पर किसी से बात करती नजर आती है वही वो गाना गाती है और सलमान उन्हें देखते रह जाते हैं दरअसल ऐश्वर्या नहीं ये गाना गाया मेरी आँखों में बसा है तेरा ही एक नाम जी हाँ इस गाने को गाती भी शर्माती भी ऐश्वर्या आखरी बार कहती हैं मैं बहुत नर्वस हूँ ऐश को देखते ही सलमान के चेहरे पर हल्की स्माइल आती है.
![Aishwarya Rai sang this song on stage for Salman Aishwarya Rai sang this song on stage for Salman](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Aishwarya-Rai-sang-this-song-on-stage-for-Salman-300x171.jpg)
और उन्हें गाना गाते हुए वो देखते रहते हैं इस पर ऐश्वर्या के गाने और सलमान के रिएक्शन्स के अलग अलग राय लोग पेश कर रहे हैं काश ये दोनों एक दूजे के साथ होते हैं लोग आज भी ये कहते है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
81 की उम्र में अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा हेरात