बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल ऐक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद देश ने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से दर्शकों पे ऐसा जादू किया जो आज तक बरकरार है ऐश्वर्या भले ही अब फिल्मों ने कम नजर आती है लेकिन कमाई के मामले में वो अब भी अपने पति अभिषेक बच्चन से काफी आगे है जी हाँ ऐश हाइयेस्ट पेड ऐक्ट्रेसेस में से एक है तो आइए जानते हैं ऐश्वर्या राय की कुल संपत्ति के बारे में.
अस्पताल में अमिताभ के आसु पोंछकर ये बोली जब आराध्या बच्चन
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती क्योंकि उम्र के आगे अब भी मात खा जाती है फिल्मों में अब कम नजर आने वाली ऐश्वर्या राय विज्ञापन जगत का एक मशहूर बड़ा चेहरा हैं ऐश को अपने ऐड में लेने के लिए कम्पनीज़ में होड़ मची रहती है बड़ी से बड़ी कंपनी अपने ऐड में ऐश्वर्या राय को लेना चाहती है इतना ही नहीं वो कहीं इंटरनेशनल ब्रैन्डस को इंडोर्स भी कर रही है यही वजह है कि वो अपने पति ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सुपरस्टार से भी ज्यादा कमाई करती है इसके साथ ही आपको बता दें कि ऐश्वर्या पॉपुलर कॉस्मेटिक ब्रैंड लॉरियाल का फेस है.
पति निखिल के अरबों रुपये छोड़कर पिता अमिताभ के पास लौटी श्वेता बच्चन
ऐश्वर्या एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने टीनेज में ही ब्रैन्डस को इंडॉर्स करना शुरू कर दिया था फिर तो मानो उनकी किस्मत ही खुल गई क्योंकि वो देश की टॉप ब्रैंड ऐंबैसडर ही है रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या को कई बड़ी हस्तियों से ज्यादा पे किया जाता है वहीं एक इंटरव्यू में एक बार ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ नौ फिल्मों में काम किया है लेकिन इन नौ फिल्मों में से आठ फिल्मों में ऐश को उनकी तुलना में काफी ज्यादा पे किया गया था.
![Aishwarya Rai's net worth will blow your mind Aishwarya Rai's net worth will blow your mind](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/02/Aishwarya-Rais-net-worth-will-blow-your-mind-300x171.jpg)
वैसे ऐश्वर्या अपने पति से कमाई में ही नहीं बल्कि पॉपुलैरिटी के मामले में भी ज्यादा आगे हैं वहीं अगर ऐश्वर्या की कमाई की बात करें तो ऐश सिर्फ ऐडवर्टाइज़िंग से ही सालाना लगभग 80 से 90 करोड़ रूपये कमाती है और 1 दिन की कमिटमेंट के पांच से 6 करोड़ रूपये चार्ज करती है कहीं फ़िल्मों के लिए वो 10 से 12 करोड़ चार्ज करती है आपको जानकर हैरानी होगी कि मेकर्स भी ऐश्वर्या को फ़िल्म में लेने के लिए मुंहमांगी कीमत देने को हमेशा तैयार से रहते हैं मानो कि उन्हें ऐश्वर्या मिल गई तो खजाना मिल गया.
इतने करोड़ों का है माधुरी दीक्षित का ये आलीशान घर
क्योंकि ऐश की तगड़ी फैन फॉलोइंग जो है और ऐश के नाम से ही फ़िल्में हिट हो जाती हैं ऐश्वर्या 12 साल से ज्यादा समय तक लॉरियल की ब्रैंड ऐंबैसडर रही है इसके अलावा लैक्मे, टाइटन, लक्स, फिलिप्स, कल्याण ज्वेलर्स ऐसे कई ब्रैन्डस हैं जिनकी ऐश्वर्या पहली चॉइस है वही अगर नेटवर्थ बात करे तो ऐश्वर्या राय की टोटल नेटवर्थ 800 करोड़ से भी ज्यादा की है साथ ही ऐश्वर्या को कार कलेक्शन का भी शौक है ऐश्वर्या राय बच्चन दुबई के पाम जुमैरा में एक विला की मालकिन भी हैं.
इस आलीशान विला की कीमत 16 करोड़ से ज्यादा है हालांकि ऐश अपने पति और बेटी के साथ बच्चन परिवार के आलीशान महल जलसा में ही रहती है ऐश बच्चन परिवार की बहू हैं लेकिन खानदान से रिश्ता जोड़ने से पहले ही ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली थी जो आज भी कायम है तो ऐश्वर्या के इस लग्जरी लाइफ के बारे में आपकी क्या राय हैं हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
करोड़ो होने के बाद भी पाई-पाई की मोहताज़ हुई ऐश्वर्या, जानिए कैसे?