कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के अलावा इस बार कियारा आडवाणी भी गयी हालांकि कियारा आडवाणी के लुक पर भारी पड़ती नजर आईं ऐश्वर्या राय जहाँ एक तरफ ऐश्वर्या राय को इंडियन मीडिया के साथ साथ फौरन मीडिया ने भी ह्यूज कवरेज दी ऐश्वर्या के वीडिओज़ वायरल हो रहे हैं वहीं बात करें आडवाणी की.
एक्सीडेंट में ज़ख़्मी सैफ़ अली खान के चेहरे पर लगे 100 टांके
तो कियारा आडवाणी को तो इंडियन मीडिया ने भी पूरी तरह कवरेज नहीं दी और तो और जितनी भी कवरेज दी है उसमें भी लोगों के रिएक्शन्स अच्छे नहीं मिले हैं लोगों को कियारा का लुक ज़रा भी इम्प्रेसिव नहीं लगा है और तो और लोगों का कहना है की कियारा अडवाणी ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण का मिक्स लग रही है.
नाजुक है राखी सावंत की हालत, ट्यूमर का हो रहा ऑपरेशन..
जहाँ वो पोज पादुकोण की तरह करती नजर आ रही है वहीं कुछ जगहों पर उसने ऐश्वर्या की तरह पोस्ट करने की कोशिश की है और लुक तो पूरा हूबहू दीपिका पादुकोण का ही कॉपी किया है तारीफ के बजाय अब कियारा आडवाणी की ट्रोलिंग की जा रही है और कहा जा रहा है कि कियारा आडवाणी को अपने लुक के साथ कुछ तो एटलिस्ट एक्सपेरिमेंट करना चाहिए था.
![Aishwarya's charm still persists, at the age of 50, wealth outweighs Kiara Advani Aishwarya's charm still persists, at the age of 50, wealth outweighs Kiara Advani](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Aishwaryas-charm-still-persists-at-the-age-of-50-wealth-outweighs-Kiara-Advani-300x171.jpg)
कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में हम इस तरह के लोग इंडियन ऐक्ट्रेसेस के ऑलरेडी देख चुके हैं 11 आडवाणी से लोगों को अलग उम्मीदें थीं हालांकि कियारा लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई कियारा आडवाणी के इस लुक पर एक यूज़र ने कहा कि इन दिनों सारी एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण को ही कॉपी करना चाहती है.
कैटरीना और विक्की बनने वाले है मम्मी पापा, एक्ट्रेस ने खुद कर दिया इशारा
आपको बता दें की कियारा आडवाणी से पहले आलिया भट्ट पर इलज़ाम लग चुका है की वो हूबहू दीपिका को कॉपी करती है चाहे एअरपोर्ट लुक्स हो या फिर रेड कार्पेट हो किसी ने कहा ये आधी दीपिका और आधी ऐश्वर्या लग रही है और किसी ने तो ये तक कह दिया की कियारा की ड्रेस ऐसी लग रही है जैसे मीशो से मंगवाकर पहनी हो.
आपको बता दें इस बार कियारा आडवाणी ने प्रबल गुरुंग को रिप्रजेंट किया था कान्स फेस्टिवल में लेकिन कियारा का ये लुक लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाया क्या आपको भी कियारा अडवाणी वायरल पिक्चर्स में दीपिका की तरह दिख रही है कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बुढ़ापे का शिकार हुई ऐश्वर्या राय बच्चन, चेहरे को लेकर Cannes 2024 में हुआ..