टीवी की दुनिया में अक्षरा के नाम से मशहूर हिना खान को आप सबने देखा होगा कि कैसे सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार से हिना कैसे मशहूर हुईं उस अक्षरा को शादी के लाल जोड़े में असल जिंदगी में सब देखना चाहते हैं लेकिन अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधी है हिना 36 वर्षीय हिना खान अभी तक कुंवारी है.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम पति के लिए सोनाक्षी सिन्हा को करनी पड़ी ये बड़ी त्याग
लेकिन जब लाल जोड़े में दुल्हन की तरह सजकर तैयार हुई हिना खान उनके इस रूप को देखकर हर कोई उन्हें असल जिंदगी में दुल्हन बनते भी देखने की उम्मीद करते नजर आए अब ब्रेस्ट कैंसर से तड़प रही हिना जब तक इस बिमारी को मात नहीं देती है शादी के बंधन में वो नहीं बंधेंगी शादी के लाल जोड़े में हिना को स्टेज पर भावुक होकर लोगों का प्यार बटोरते हुए देखा गया.
![Akshara fame Hina Khan, who is suffering from breast cancer, got very emotional in her wedding dress Akshara fame Hina Khan, who is suffering from breast cancer, got very emotional in her wedding dress](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Akshara-fame-Hina-Khan-who-is-suffering-from-breast-cancer-got-very-emotional-in-her-wedding-dress-300x171.jpg)
भावुक होकर हाथ जोड़कर सबका शुक्रिया करते हुए देखा गया इससे पता चलता है कि हिना अक्षरा के किरदार में जो दुल्हन बनी थी उसे जिंदगी में भी दुल्हन बनने के लिए बेकरार हैं लेकिन किस्मत को पता नहीं कब ये मंजूर होगा की हिना दुल्हन बने फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: मलाइका के घर जाने के तुरंत बाद कपूर खानदान पर टूटा दुखों का पहाड़