अक्षय कुमार इन दिनों प्रियदर्शन की फ़िल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे हैं ताजा अपडेट ये है कि इस फ़िल्म में तब्बू भी दिखाई देंगी, हेराफेरी के बाद पहली बार अक्षय कुमार और तब्बू एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं जिसे लेकर जनता के साथ साथ तब वो खुद बहुत उत्साहित हैं. तब्बू ने भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर दी है 12 जनवरी को उन्होंने इस हॉरर कॉमेडी फ़िल्म के सेट से फोटो शेयर की. प्रियदर्शन, अक्षय और तब्बू इन तिगड़ियों के कोलैबोरेशन की वजह से ये फ़िल्म अब साल की सबसे ऐन्टिसिपेटेड फ़िल्म बन गई है.
प्रियदर्शन और अक्षय ने पहले भी कई आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म्स दी है तब्बू और अक्षय की हेराफेरी भी कल्ट बन चुकी है अब देखना होगा भूत बंगला में दोनों को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है तब उन्हें भूत बंगला के सेट से फोटो शेयर कर लिखा है हम यहाँ बंद है खबर ये भी है की प्रोड्यूसर एकता कपूर और डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इस फ़िल्म के लिए परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी को इस फ़िल्म के लिए कास्ट कर लिया है ये तीनों ही प्रियदर्शन की फ़िल्म भूलभुलैया में नजर आ चुके थे.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- सिकंदर सॉन्ग गुलाब अपडेट, सलमान खान, रश्मिका मंदाना | Sikandar Song Gulaab Update
- बॉर्डर 2 टीज़र ट्रेलर अपडेट, सनी देओल | Border 2 Teaser Trailer Update
तीनो की कॉमेडी टाइपिंग कमाल की है प्रियदर्शन तीनों के साथ पहले काम कर चुके हैं वो जानते हैं कि इन तीनों ही स्टार्स को कैमरे पर कैसे दर्शाना है खबर ये भी है कि इन तीनों का किरदार भी फ़िल्म में बहुत जरूरी होगा वैसे भूत बंगला और भूलभुलैया के कनेक्शन पर भी बातें हो रही है स्क्रिप्ट और कहानी को लेकर तो कन्फर्म नहीं है मगर भूत बंगला की शूटिंग उसी महल में हो रही है जहाँ भूलभुलैया शूट हुई थी राजस्थान के चोमू पैलेस में शूट हो रही है.
अब देखना होगा कि क्या इसकी कहानी में कुछ भूलभुलैया का रिफरेन्स दिखाई देता है या नहीं खैर अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के साथ में ये सातवीं फ़िल्म है इससे पहले ये जोड़ी हेराफेरी, भागम भाग, गरम मसाला, भूलभुलैया, दे दना दन और खट्टा मीठा जैसी फ़िल्में बना चुकी है ये सारी ये फ़िल्म समय के साथ साथ कल्ट हो गई इन्हें बॉलीवुड की कुछ बढ़िया कॉमेडी फिल्मों में से एक कहा जाता है अब भूत बंगला फिर से वही मैजिक क्रिएट करेगा या नहीं ये तो तभी पता चलेगा जब ये पिक्चर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.