अब से कुछ देर पहले बिग बॉस के सेट पर अक्षय कुमार और सलमान खान को लेकर बड़ा बवाल हो गया हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक नाराज होकर अक्षय कुमार बिग बॉस का सेट छोड़कर चले गए कल बिग बॉस शो का फिनाले था और उसके लिए अक्षय को सलमान खान के साथ शूट करना था वो अपनी आने वाली फ़िल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन करने वीर परिहार के साथ सेट पर पहुंचे थे टाइम के पाबन्द अक्षर सेट पर बिल्कुल ठीक समय 2 बजकर 15 मिनट पर आ गए.
उनका शूट बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ होना था जिस वक्त अक्षय पहुंचे सलमान वहाँ नहीं थे वो तब तक सेट पर शूटिंग करने नहीं आए थे अक्षय ने 1 घंटे तक सलमान का इंतजार किया वो बार बार टीम से सलमान के बारे में पूछते रहे लेकिन एक घंटा बीत गया जिसके बाद अक्षय वहाँ से 3 बजकर 15 मिनट पर निकल गए अक्षय को अपनी अगली फ़िल्म जॉली एलएलबी 3 की ट्रायल स्क्रीनिंग में जाना था.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
सेट पर मौजूद बिग बॉस की टीम ने अक्षय को बुलाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं आये अक्षय हमेशा टाइम के पाबंद रहें हैं समय पर आना और समय पर जाना उनका ये उसूल है और वो किसी के लिए इसे नहीं बदलते, कुछ साल पहले कपिल शर्मा शो के सेट पर भी ऐसा ही हुआ था जब अक्षर सेट पर कपिल शर्मा का घंटों इंतजार करते रहे लेकिन कपिल नहीं आए.
गुस्से में तब अक्षय सेट छोड़कर चले आए जिसके बाद कपिल शर्मा ने मीडिया में आकर सरेआम माफी मांगी जब अक्षय बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे वो सेट पर आने के बाद तैयार भी हुए थे लेकिन सब किए कराए पर पानी फिर गया फिलहाल अब इस वजह से अक्षय और सलमान के बीच मनमुटाव होगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी वेल अक्षय के इस कदम पर आप क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं.