साल 2007 में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने एक फ़िल्म बनाई नाम था भूलभुलैया, सुपरहिट फ़िल्म समय के साथ एक कल्ट बन गई इसके डायलॉग्स लोगों की बातचीत और मीम कल्चर का हिस्सा बन गया है अब कई सालों बाद अक्षय और प्रियदर्शन एक नई फ़िल्म पर काम कर रहे हैं नाम है भूत बंगला, ताजा जानकारी ये है कि भूत बंगला का भूलभुलैया से तगड़ा कनेक्शन होने वाला है सोशल मीडिया पर भूत बंगला के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है.
ये उसी पैलेस की तस्वीर है जहाँ 2007 वाली भूलभुलैया का शूट हुआ था भूत बंगला में इसी पैलेस में शूट की जा रही है पिंकविला ने सोर्स के हवाले से पूछा भी “इसे भाग्य ही कह लीजिये मगर भूत बंगला वहीं शूट हो रही है जहाँ अक्षय और प्रियदर्शन ने सालों पहले पहली फ़िल्म भूल भुलैया शूट की थी टीम एजैक्ट सेम लोकेशन पर शूट कर रही है भूत बंगला का शेड्यूल इन दिनों जयपुर के चौमू पैलेस ने शूट किया जा रहा है.
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- क्रेजी फर्स्ट सॉन्ग अभिमन्यु अपडेट, सोहम शाह | Crazxy First Song Abhimanyu Update
- सिकंदर से सलमान खान की पहली झलक, ऑफिसियल टीज़र ट्रेलर | Salman Khan’s First Glimpse Dropped from SIKANDAR
18 साल बाद पूरी टीम फिर से हॉरर कॉमेडी फ़िल्म को सेम लोकेशन पे शूट करते हुए बड़ी उत्साहित हैं सोर्स ने ये भी बताया कि फ़िल्म का करीब 60% हिस्सा इसी बंगले में शूट किया जाएगा जहाँ हॉरर के साथ साथ कई फनी सीन्स भी शूट होंगे फ़िल्म के लास्ट में सुपर नैचुरल भी है ऐसे में ये पैलेस इस फ़िल्म की स्टोरी को स्टैबलिश करने के लिए सूटेबल होगा इसके अलावा फ़िल्म के कुछ हिस्सों को मुंबई और लंदन में भी शूट किया जाएगा.
सोर्स ने मूवी में वीएफएक्स पर भी बात की बताया ये पिक्चर हैवी वीएफएक्स बेस्ड होगी इस कॉमेडी फ़िल्म को इंडियन माइथोलॉजी के बैकड्रॉप पर बनाया जा रहा है इस जॉनर में अक्षय कुमार की वापसी हो रही हैं उनका किरदार भी फनी और ट्विस्ट एंड टर्न वाला होगा ये तो है कि बीते कुछ सालों में अक्षय ने कई तरह की फिल्मों में काम किया ड्रामा एक्शन सस्पेंस थ्रिलर मगर कोई भी फ़िल्म ब्लॉकबस्टर नहीं हुई.
ना तो कोई फ़िल्म सुपर हिट ही हुई शायद अक्षय को भी ये समझ आ चुका है कि लोग उन्हें वापस से कॉमेडी जॉनर में देखना चाहते हैं जिसमें अक्षय का हाथ बेहद मजबूत है तभी तो वो भूत बंगला के अलावा हाउसफुल 5, वेल्कम टू द जंगल और भागमभाग 2 जैसी कॉमेडी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं जहाँ तक भूत बंगला की बात है तो ये फिर 2026 में बड़े पर्दे पर उतारी जाएगी इसके अलावा वो इस साल स्काइप फोर्स, जॉली एलएलबी 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आएँगे.