अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का ट्रेलर आ चुका है अक्षय और उनके फैन्स को उम्मीद की ये फ़िल्म उनके करियर के सूखे को खत्म करेगी, पिछले कई सालों से अक्षय ने बहुत सारी फ़िल्में की है मगर कोई भी फ़िल्म सुपर हिट या ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हो हुई ज्यादातर फ़िल्में फ्लॉप वाली कैटगरी में ही गिरी, पिछले साल भी अक्षय कुमार की फुल फ्लैज्ड तीन फ़िल्में आईं मगर सारी फ़िल्में फ्लॉप ही रही. स्काई फोर्स के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय ने पिछले साल आई अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात की.
पिछले साल अक्षय की बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल खेल में आई इसके अलावा स्त्री 2 और सिंघम अगेन में उनका गेस्ट अपीयरेंस था स्त्री 2 और सिंघम अगेन तो चली मगर अक्षय की बाकी तीनों फ़िल्में फ्लॉप हो गयी, खेल खेल में तो ओटीपी पर भी आई थी मगर फिर भी उसे उतना अटेंशन नहीं मिला जब अक्षय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ऐसा पहली बार तो नहीं हो रहा है अच्छी चीज़ तो ये है कि आप लगातार मेहनत करते रहिये.
- फ़तेह एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1 दिन | Fateh Advance Booking Collection Day 1
- गेम चेंजर एडवांस बुकिंग कलेक्शन 2 दिन | Game Changer Advance Booking Collection Day 2
- पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 35
मैं खुद से भी यही कहता हूँ और दूसरों से भी, की आपको हमेशा कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए लोग मुझसे हमेशा कहते हैं कि मुझे 1 साल में बस दो फ़िल्में करनी चाहिए मगर मैं और ज्यादा फ़िल्में कर सकता हूँ और क्यों ना करूं, मेरा पूरा कैरिअर इसी तरह तेज़ी से डेडिकेशन के साथ काम करते हुए बना हैं मुझसे ये भी कहा जाता है कि कन्टेन्ट बेस्ड फ़िल्म ना करूँ मैं नहीं करता फिर भी फ़िल्में नहीं चलतीं, मुझे बहुत गर्व है कि मैंने सरफिरा जैसी फ़िल्म बनाई, वो मेरी बेस्ट फ़िल्म में से एक है.
इससे पहले जब उनकी फ़िल्म खेल खेलने का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था उस वक्त भी अक्षय ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात की थी ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रश्न पूछा गया था कि उनकी पिछली कुछ फ़िल्में नहीं चलीं इस पर तो क्या कहना चाहते हैं अक्षय बोले थे मैं ये कहना चाहता हूँ कि जो होता है अच्छे के लिए होता है इतना मैं सोच विचार नहीं करता मैं आपको बताऊँ चार फ़िल्में पांच फ़िल्में नहीं चली तो मुझे ऐसे ऐसे मैसेज आते है की सॉरी यार फिक्र मत कर.
अरे भाई मैं मरा नहीं हूँ वो वाला मैसेज होते है ना जिनमें शोक प्रकट करते हैं वैसे मैसेज मुझे आते हैं फिर ऐसे ही एक और मीडिया इवेंट में अक्षय ने कहा था हर फ़िल्म के पीछे बहुत सारी मेहनत होती है बहुत खून पसीना होता है बहुत सारा पैशन होता है किसी भी फ़िल्म को फ्लॉप होते देख कर दिल टूट जाता है मगर आपको उससे कुछ ना कुछ सीख जरूर मिलती है हर असफलता आपको सफलता की समझती हैं.
सफल होने की भूख और बढ़ा देती है मैं खुद को लकी समझता हूँ कि मैंने इन चीजों से डील करना अपने करियर के शुरुआती फेस में ही सीख लिया था खैर अब स्काई फोर्स से उम्मीदें जुड़ी हैं देखना है 24 जनवरी को रिलीज होने वाली ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है 2050 में अक्षय कॉमेडी में भी वापसी कर रहे हैं उनकी हाउसफुल 5, वेल्कम टू द जंगल आने वाली है इसके अलावा वो प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी भूतबंगला में भी दिखाई देंगे.