अक्षय कुमार का शेड्यूल इन दिनों काफी टाइट है वो अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग के अलावा अजय देवगन की अपकमिंग अनटाइटल्ड फ़िल्म पर भी काम कर रहे हैं कई दिनों से उनकी फ़िल्म हेराफेरी 3 पर बात चल रही थी अब अक्षय ने हेराफेरी 3 पर अपडेट दे दिया है दरअसल अक्षय कुमार अजय देवगन के साथ हिंदुस्तान टाइम्स के एक इवेंट में पहुंचे थे जहाँ उनसे हेराफेरी 3 पर अपडेट मांगी गई इस पर अक्षय कुमार ने कहा अभी तो हम सिर्फ वेलकम 3 बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: टीवी की पार्वती आकांक्षा पुरी की बेशर्मी, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल संग जिम में पार की हदें
फिर जब भी प्रोड्यूसर्स की हेराफेरी खत्म हो जाएगी तो हम अपनी वाली हेराफेरी 3 भी शुरू कर देंगे मगर हाँ अगले साल यानी 2025 तक ये तय है कि हम इसे शुरू कर देंगे बस आशा है कि सब कुछ ठीक तरह से चलता रहे हेराफेरी 3 को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है फ़िल्म के राइट्स और इसे बनाने को लेकर बीते कई दिनों से इरोज़ और फिरोज नाडियाडवाला के बीच में तनातनी चल रही है इसी वजह से हेरा फेरी तीन पर काम शुरू नहीं हो पा रहा था.
यह भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी, बेबी के जन्म से घर में गूंजी किलकारियाँ?
बीते दिनों पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि फिरोज नाडियाडवाला ने इरोज से फ़िल्म के राइट्स खरीद लिए हैं उन्होंने सारे पैसे चुका दिए हैं और उन्हें कोर्ट से नो ड्यू सर्टिफिकेट भी मिल गया है वो आने वाले दिनों में फ़िल्म की टीम के साथ बैठेंगे और इसके तीसरे पार्ट को लेकर तैयारियां शुरू कर देंगे हेराफेरी 3 को डायरेक्ट करने के लिए राज सांडिल्य का नाम सामने आया था उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि अक्षय ने उसे हेरा फेरी 3 को डायरेक्ट करने के लिए कहा था.
![Akshay Kumar told when the shooting of Heraferi 3 will start Akshay Kumar told when the shooting of Heraferi 3 will start](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/Akshay-Kumar-told-when-the-shooting-of-Heraferi-3-will-start-300x171.jpg)
मगर राज ने मना कर दिया उन्होंने बताया कि हेराफेरी 3 की लिखी कहानी उन्हें समझ में नहीं आयी इसलिए राज ने इस पर काम करने से इनकार कर दिया खैर हेराफेरी 3 के बनने की खबरें काफी लंबे समय से चल रही है कुछ महीनों पहले अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने फ़िल्म का एक प्रोमो शूट भी किया था तो उसके एक फोटो बाहर आयी मगर प्रोमो अभी तक सामने नहीं आया है फ़िलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: अनुपमा के सेट पर हुई लाइटमैन की मौत, मेकर्स ने छुपाई सच्चाई