इस वीकेंड पर रिलीज हुई है अक्षय कुमार की स्काई फोर्स फ़िल्म, इस फ़िल्म के कलेक्शन से कितने हुए हैं ये मैं आपको बताऊँ उससे पहले ये जानना जरूरी है कि पिछले कुछ समय अक्षय कुमार के लिए करियर वाइज ठीक नहीं रहा है, उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं है कुछ फिल्मों को तो ओपनिंग ही खराब मिली और कुछ को ओपनिंग मिली तो वीकेंड पर वो फ़िल्म में ध्वस्त हो गई जैसे की बड़े मियां छोटे मियां, लेकिन स्काई फोर्स फ़िल्म ने अक्षय कुमार को एक पॉज़िटिव होप दी है और क्या सकते है की 2025 की शुरुआत अक्षय कुमार के लिए एक पॉज़िटिव नोट पर हुई है.
सबसे पहले आपको बता दूँ कि अक्षय कुमार की जो पिछले पांच फ़िल्में हैं उनके ओपनिंग डे कलेक्शन्स क्या थे अक्षय कुमार की फ़िल्म आई थी ‘खेल खेल में’ इस फ़िल्म ने पहले दिन कमाए थे 5 करोड़ 23 लाख रूपये, 15 अगस्त 2024 को ये फ़िल्म रिलीज हुई थी खेल खेल से पहले रिलीज हुई थी ‘सिरफिरा ये फ़िल्म तो बॉक्स ऑफिस पर महज 2 करोड़ 50 लाख रूपये ही कमा पाई पहले दिन, उससे पहले फ़िल्म आई थी अक्षय कुमार की बड़े बजट की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाए थे 16 करोड़ 80 लाख रूपये.
- बैडएस रविकुमार एडवांस बुकिंग 1 दिन | Badass Ravikumar Advance Booking Day 1
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 13
- विदामुयारची एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Vidaamuyarchi Advance Booking Collection
हालाँकि ये फ़िल्म अक्षय के करियर की सबसे बड़ी डिज़ास्टर फ़िल्म बनी मिशन रानीगंज ने 2 करोड़ 80 लाख और ओएमजी 2 ने 10 करोड़ रूपये बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाए थे इसके अलावा अक्षय कुमार सिंघम अगेन और स्त्री 2 में भी नजर आए लेकिन जहाँ सिंघम अगेन एक मल्टी स्टारकास्ट वाली फ़िल्म थी वहीं स्त्री 2 में अक्षय कुमार का कैमियो भी था और अब बात करते है स्काई फोर्स के कलेक्शन्स की सबसे पहले आपको बता दूं स्काई फोर्स को लेकर अक्षय कुमार ने गजब का दिमाग लगाया जब इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की.
तो टिकट्स 25 से ₹30 में बेचे गए जिस वजह से इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग बहुत अच्छी आ गई और 2 करोड़ तो फ़िल्म ने रिलीज से पहले ही कमा लिए थे इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी नजर आ रही है ये एक पेट्रोटिक फ़िल्म है और इस फ़िल्म को पहले दिन 11 करोड़ 25 लाख रूपये मिले हैं जो की एक अच्छा अमाउंट है फ़िल्म की ओपनिंग के लिए अभी सैटर डे और संडे का ऑफिसियल कलेक्शन आना बाकी है.
इसके अलावा संडे को रिपब्लिक डे है तो इस माहौल से ये फ़िल्म की थीम जो है वो जेल होती है ऐसे में रिपब्लिक डे के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग इस फ़िल्म को देखने वाले हैं और सबसे बड़ी बात ये फ़िल्म बहुत बड़े बजट से नहीं बनाई गई है 80 करोड़ में ही ये फ़िल्म बन गई है तो ऐसे में इस फ़िल्म की कॉस्ट को रिकवर करना एक बड़ा मुद्दा नहीं है ये फ़िल्म सैटेलाइट, डिजिटल, म्यूजिक और अपनी थिएट्रिकल कलेक्शन से इस कॉस्ट को आराम से कवर कर लेगी.