बॉलीवुड के कपल में से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस साल इस दुनिया में बच्चे का स्वागत दीपिका रणवीर ने इस साल की शुरुआत में ही फैन्स के साथ ही खुशखबरी को शेयर किया था दीपिका ने पोस्ट के जरिए फैंस को बताया था की वो माँ बनने वाली हैं हालांकि एक्ट्रेस को अपनी प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद से ये सोशल मीडिया पर भारी निगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है.
इस दिग्गज ने बेटे-बहू को घर से निकाला बाहर, पोते को अपनाया
लेकिन अब उनके दोस्त अभिनेत्री आलिया भट्ट पठान स्टार के समर्थन में सामने आ चुकी है आलिया ने दीपिका पादुकोण पर भद्दे कमेंट्स करने पे ट्रोल्स पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जी हाँ दरअसल प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद दीपिका हाल में पहली बार अपने अभिनेता यानी कि पति रणवीर सिंह के साथ अपनी वोट देते हुए नजर आई थी.
शाहरुख खान की तबीयत देख रो पड़ी गौरी खान, हालत है नाजुक
अभिनेत्री 20 मई को मुंबई लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में अपना वोट डालने के लिए निकली थी इस दौरान दीपिका ने ढीली ढाली व्हाइट शर्ट पहनी थी लेकिन इस दौरान दीपिका का बेबी बंप साफतौर पर दिख रहा है हालाँकि इस पर उन्हें नेटीजन्स ने ट्रोल शुरू कर दिया और उनके शरीर पर भद्दे कॉमेंट्स किये यहाँ तक कि उनके बेबी बंप को नकली तक कह दिया.
![Alia Bhatt gave such an angry reply when people made fun of pregnant Deepika Padukone Alia Bhatt gave such an angry reply when people made fun of pregnant Deepika Padukone](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Alia-Bhatt-gave-such-an-angry-reply-when-people-made-fun-of-pregnant-Deepika-Padukone-300x171.jpg)
जी हाँ इतना कुछ ट्रोलिंग और एक बार जब वो माँ बनने वाली हैं तो उनके ऊपर क्या बीत रही होगी ये शायद आप और हम समझ सकते है सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की चल रही है ट्रोलिंग के बीच फिर डिसूजा ने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कड़े शब्दों में पोस्ट लिखा और दीपिका को लेकर अपना सपोर्ट दिखाया जिसपर आलिया भट्ट ने भी रिऐक्शन दिया है.
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार 21 साल की उम्र में अपने परिवार से अलग हो गए
डिसूजा ने अपनी पोस्ट में लिखा डियर सोशल मीडिया दीपिका पादुकोण अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य निभाने और वोट करने के लिए बाहर आई उसने अपने शरीर या अपनी गर्भावस्था के बारे में आपकी प्रतिक्रिया नहीं मांगी आपको उसके जीवन के किसी भी पहलू पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है ये बंद करो.
इस पोस्ट पर आलिया भट्ट ने भी रिएक्ट किया और उन्होंने इसमें सहमति भरी है आलिया ही नहीं उनकी बहनें पूजा भट्ट शाहीन भट्ट ने भी पोस्ट को लाइक करते हुए दीपिका को लेकर अपना सपोर्ट दिखाया इस पोस्ट पर और भी कई हस्तियों ने रिऐक्शन दिया पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए एक्ट्रेस श्रुति सेख ने लिखा.
दिल दहला देगी राखी सावंत की बीमारी से जुड़ी ये नई खबर
सौभाग्य से दीपिका पादुकोण दुनिया भर पर कब्जा करने में इतनी व्यस्त है की उन्हें परवाह नहीं वही आप श्रेया दत्त ने लिखा बिल्कुल लोग अपना संतुलन खो बैठे हैं फैन्स ने की आलिया भट्ट की तारीफ आइए जानते हैं कि दीपिका के फैन्स आलिया भट्ट के यूं सपोर्ट करने से काफी खुश है एक फैन ने लिखा आलिया को मिली नफरत के बाद मैं उनसे दीपिका के प्रति सहानुभूति रखते देख सकता हूँ.
एक अन्य मैंने कहा हाँ यही समय है जब उन्हें समर्थन देगी सबसे ज्यादा जरूरत है इस स्तर पर गिरना और हस्तक्षेप करना बहुत ही व्यक्तिगत है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ऐश्वर्या राय, सलमान खान और विवेक ओबेरॉय अफेयर्स पर पहली बार बोले सलीम खान