रामचरण की फ़िल्म गेम चेंजर बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है रिलीज से पहले जिस हिसाब से फ़िल्म का बज बना था उस हिसाब की कमाई से नहीं मिली एसएस राजमौली की आरआरआर के बाद राम चरण की ये पहली सोलो रिलीज पैन इंडिया फ़िल्म थी इस वजह से भी पिक्चर पर बहुत चर्चा थी मगर इसकी पहले दिन की कमाई कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी नहीं रही एक वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक गेमचेंजर से ज्यादा नंबर इसके तेलुगु वर्जन से आए तेलुगू पट्टी में रामचरण की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
इसलिए यहाँ से नंबर आने लाजमी थे मगर हिंदी पट्टी में भी राम चरण की काफी पॉपुलैरिटी है मगर यहाँ से कुछ अच्छे नंबर्स नहीं मिले गेम चेंजर की कमाई को वर्जन के हिसाब से देखें तो इस के तेलुगु वर्जन ने 42 करोड़ रूपये तो तमिल वर्जन ने 2 करोड़ 1 लाख रूपये कमाए वहीं हिंदी वर्जन ने 7 लाख रूपये और कनाडा वर्जन ने 10 लाख रूपये कमाए और मलयालम वर्जन ने 5 लाख रूपये माने पिक्चर टोटल 51 करोड़ 25 लाख रूपये कमाए हैं.
- अक्षय कुमार और तब्बू, प्रियदर्शन की Bhooth Bangla में दिखेंगे, साथ में होंगे ये 3 स्पेशल एक्टर्स
- The Raja Saab Big Update: प्रभास की द राजसाब अप्रैल में रिलीज़ होनी थी, क्या यश की टॉक्सिक की वजह से इसमें बदलाव होगा?
- रामचरण की Game Changer को अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 एक महीने बाद भी तगड़ा कॉम्पटिशन दे रही है
आपको बता दें पिक्चर को ठीक ठाक मिले हैं इसका वर्ड ऑफ माउथ भी ठीक ठाक है अब मेकर्स को उम्मीद है कि पिक्चर वीकेंड पर और नंबर खींच सकती है अगर वीकेंड पर इसे अच्छे नंबर्स मिलते हैं तो संक्रांति वाली छुट्टियों में भी ये अच्छी कमाई कर सकती है हालांकि सोनू सूद की फतेह और नंदमुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज गेमचेंजर को कड़ी टक्कर दे रही है सिर्फ यही नहीं अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 का क्रेज एक महीने के बाद भी है इसलिए इससे भी फ़िल्म को तगड़ा कॉम्पिटिशन फेस करना पड़ेगा.
मेन स्ट्रीम पॉलिटिकल फ़िल्म होते हुए भी पिक्चर उस तरह की ओपनिंग नहीं पा पाई जिस तरह की मेकर्स को उम्मीद थी डायरेक्टर शंकर की इससे पहले आई फ़िल्म इंडियन 2 भी कुछ खास नहीं चली थी 10 जनवरी को ही रिलीज हुई फ़तेह की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन इंडिया में सिर्फ 2 करोड़ 45 लाख रूपये की ओपनिंग पाई खैर आपको इन दोनों में से कौन सी फ़िल्म ज्यादा अच्छी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.