मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में देश विदेश से नामी हस्तियां पहुंची है इसी बीच में नामी हस्तियों का आना जाना लगा हुआ है यानी की कोई आता है तो कोई दूसरे दिन चला जाता है कुछ लोग हैं जो 3 दिन तक रुके है लेकिन खास बात ये है की मुकेश अंबानी सभी मेहमानों की आवभगत बड़े ही प्यार से कर रहे हैं एक एक मेहमान से मिलते हैं.
बुढ़ापे में बीमारी से तड़पे रणधीर कपूर की अरबों की संपत्ति का सच आया सामने
अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, नीता अंबानी, श्लोका मेहता और आकाश अंबानी सभी परिवार के एक सदस्य एक एक जो मेहमान आये है उनसे मुलाकात कर रहें है उनका वेलकम कर रहे है और वेलकम करने का एक और तरीका जो अंबानी फैमिली का सबसे खास है वो है गिफ्ट्स जी हाँ अंबानी फैमिली अगर किसी को बुलाती है अपने घर में वो भी अगर इस तरीके का बड़ा इवेंट हो तो गिफ्ट तो बनते हैं.
बुढ़ापे में बेहाल हुए धर्मेंद्र, पाई पाई के हुए मोहताज
ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि इस बार अंबानी फैमिली ने अपने विदेशों से आए हुए मेहमान और देश के मेहमानों के लिए क्या कुछ खास तोहफे दिए और किस तरीके के तोहफों की जो तस्वीरें हो वो सामने आयी है ये तोहफे खास तौर पर जयपुर से बनवाए गए हैं क्या है इसकी खासियत आइये जानते है अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में आए मेहमानों को जयपुर में बना गिफ्ट दिया गया है.
जयपुर में बने इस दोहर के लिए कपड़ा तमिलनाडु से मंगवाया गया इस गिफ्ट में दो दोहर और एक बैग है बैग में हॉ*ट वाटर बॉटल कवर और मसलन है जो वीवीआईपी मेहमानों की होटल रूम में रखे गए थे दरअसल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भी प्री वेडिंग फंक्शन्स गुजरात में हो रही है वहीं बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग, आनंद महिन्द्रा, गौतम अदानी, शाहरुख खान, आमिर खान, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेन्दुलकर जैसे बड़े सितारे पहुंचे हैं.
अमिताभ-जया से सेपेरेट हुए ऐश्वर्या-आराध्या, अंबानी के घर पहुँचे अलग-अलग
इस गिफ्ट सेट को जयपुर की आलोकिक एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हर्षित कुमार ने बनाया है हर्षित कुमार के इस आर्ट वर्ग को नीता अंबानी ने अपने बेटे द्वारा शुरू किए गए नए रेस्क्यू मिशन वनतारा की थीम पर बनवाया इसमें हाथी हैं पेड़ पौधे हैं और अलग अलग प्रिंट का इस्तेमाल भी किया गया है अंबानी परिवार की टीम से सूचना मिलते ही लोकल टीम लगातार इस दोहर की मेकिंग प्रोसेसर पर काम कर रही थी.
हर्ष ने बताया कि दिसंबर से पहले एक फीस तैयार कर लिया गया था उस वक्त नीता अंबानी ने कुछ बदलाव की डिमांड की जनवरी में अंबानी परिवार की टीम भी जयपुर आईं फिर दूसरे सैंपल तैयार किए गए ये प्रोसेस करीब चार बार हुआ इसके बाद नीता अंबानी ने इसे फाइनल किया अनंत अंबानी के एनिमल रेस्क्यू मिशन से इंस्पायर होकर 12 से ज्यादा डिजाइनर्स ने जू और जंगल थीम पर डिजाइन तैयार की बहुत कम वक्त में ही दो हजार प्रॉडक्ट कंपनी ने तैयार कर लिए.
सालों बाद ऐश्वर्या को याद कर फूट फूट कर रोए सलमान
प्रिंटिंग कटिंग स्ट्रेचिंग पैकिंग हर स्तर पर सभी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी पर खास ध्यान दिया गया इसमें दोहर, बेबी दोहर, वाटर बॉटल, कवर, मसदन आदि शामिल हैं सभी दोहर में जानवरों के प्रति प्रेम देखा जा सकता है शादी के कार्ड में जिस तरीके से थीम को यूज़ किया गया उसी तरीके से दोहर में भी हैंड पेंट के साथ साथ ऐनिमल्स को भी दर्शाया गया है अब सवाल ये उठता है कि आखिर दोहन होता क्या है.
कपड़े के तीन लेयर से बना एक तरह का कंबल होता है दोहर, जो कॉटन से तैयार किया जाता है इससे लोग हल्की सर्दी या एसी में यूज़ किया जाता है इससे लोग ट्रैवल के दौरान भी अपने साथ रखते हैं इसका साइज 90/60 होता है और डबल 90/90 जंगल थीम पर बने इस दोहर में कई तरीके की बारीकियां तय की गई है साथ ही फेब्रिक को पहले काटकर तीन फीस तैयार किए जाते हैं.
तलाक के खबरों के बीच अभिषेक संग जमकर नाची ऐश्वर्या
फिर तीनों को एक साथ मिलाकर जोड़ा जाता है तब बन जाता है दोहर, दोहर बनाने का तरीका काफी ज्यादा समय वाला प्रोसेस है हर्षित कुमार ने बताया कि वे करीब 37 साल से एक्सपोर्ट इंडस्ट्री में काम कर रहे है कंपनी अपनी क्रिएटिविटी और हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए दुनिया भर में पहचान बनाती है जब नीता अंबानी ने गिफ्ट के लिए सैंपल आइडिया भेजा.
उसमें ये राजस्थानी रंग और क्राफ्ट की मांग की सबसे ऊपर थी उनकी कंपनी कांथा वर्क ग्रिडिट आइटम डिज़ाइनर आइटम्स और होम फर्निशिंग के प्रॉडक्ट बनाने में एक्स्पर्ट और इसे एक्सपोर्ट भी करती है अमेरिका के राजदूत से लेकर मिडिल ईस्ट की राजकुमारी तक ने इनके प्रॉडक्ट इस्तेमाल किया है
अभिषेक ही नहीं इस एक्टर की भी बेटी निकली आराध्या बच्चन, खुला राज
यही वजह है कि नीता अंबानी इनके पास अपने तोहफों को खरीदने के लिए आई एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति में से एक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे की प्री वेडिंग फंक्शन के लिए ढेरों तोहफों का इंतजामात किया गया फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.