राधिका मर्चेंट के लिए इससे बड़ा नायाब तोहफा किया हो सकता है अंबानी परिवार का जो नीता अंबानी अपने स्पीच राधिका के सम्मान में कहा राधिका यू आर नॉट जस्ट अनंतस पार्टनर्स बट जस्ट डाउट सिस्टर, मासी, काकी, मामी ऐंड द लाइट ऑफ ऑल अवर लाइट्स यानी की अंबानी परिवार की रोशनी है राधिका कहना है ये नीता का कि राधिका हमारी फैमिली को इस तरह कंप्लीट करेगी.
बुढ़ापे में बीमारी से तड़पे रणधीर कपूर की अरबों की संपत्ति का सच आया सामने
जैसा किसी ने नहीं किया राधिका मर्चेंट अंबानी फैमिली की जिंदगी की रौशनी है जिस तरह वो नए रिलेशन को बैलेंस कर रही है वो बहुत खास है राधिका को नीता अंबानी डार्लिंग सासु माँ का ये प्यार मिलने पर राधिका काफी इमोशनल हुईं और एडोरेबल हग देकर उन्होंने फैमिली में एंट्री को लेकर खुश जाहिर की.
बता दें कि प्री वेडिंग बैश के बाद जुलाई के महीने में अनंत और राधिका की बड़ी ही धूमधाम के साथ शादी होने वाली है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बुढ़ापे में बेहाल हुए धर्मेंद्र, पाई पाई के हुए मोहताज