दिवाली वीक शुरू हो चुका है और दुनिया भर में लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए ज़ोरो शोरो से तैयारियां कर रहे हैं दिवाली पर तोहफे देने का रिवाज है ऐसे में कई कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को हर साल दिवाली का गिफ्ट देती है तो आइये जान लेते हैं की देश के सबसे अमीर परिवार अंबानी ने अपने कर्मचारियों को तोहफे में क्या दिया मुकेश अंबानी और उनका परिवार दिल खोलकर खर्च करता है.
यह भी पढ़ें: सनी देओल को आयी पिता धर्मेंद्र की याद सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
अब उनकी कंपनी रिलायंस ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के खास मौके पर एक गिफ्ट बॉक्स दिया है जिसकी झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है अंबानी फैमिली ने अपने रिलायंस जियो के कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे में ड्राई फ्रूट्स दिए हैं एक वीडियो सोशल मीडिया परसामने आया है जिसमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम में काम करने वाली एक सॉफ्टवेयर डेवलपर गिफ्ट बॉक्स खोलती दिख रही है.
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने क्यों उठाया बेटे सनी के खिलाफ ये सख्त कदम
ये एक सफेद रंग का डिब्बा था जिस पर शुभ दीपावली लिखा हुआ था इस पर गणपति बप्पा भी छपे हुए थे उसके अंदर सफेद रंग की पोटली थी जिसमें काजू बादाम और किशमिश थे बॉक्स में मुकेश अंबानी उनकी पत्नी नीता अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों आकाश, श्लोका, ईशा, आनंद, अनंत, राधिका और परिवार के चार पोते पोतियों का नाम लिखा एक कार्ड भी था पिछले साल अंबानी ने अपने स्वदेश ब्लैक शिप के तहत बना एक बॉक्स उपहार में दिया था.
![Ambani gave a special bundle, an expensive gift to his employees on Diwali Ambani gave a special bundle, an expensive gift to his employees on Diwali](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Ambani-gave-a-special-bundle-an-expensive-gift-to-his-employees-on-Diwali-300x171.jpg)
अंबानी ने भारत की सदियों पुरानी कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की थी बॉक्स में केरल की हाथ से बुनी हुई कसाव साड़ी थी साथ ही हाथ से बनी अगरबत्तियां धूप स्टैंड और एक दिया था डिब्बे में ड्राई फ्रूट से भरी पोटली भी थी फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या कुछ राय है आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: सोनू निगम के पीछे स्टेज पर जमकर हुई मार-पिटाई, नहीं रुके सोनू निगम