चाँद जमीं पर उतर आया जब राधिका बनीं दुल्हन हल्दी से लेकर विदाई तक में दुल्हन का दिखा अप्सरा लुक, गरबा संगीत शादी में भी अंबानी की बहू का रहा रॉयल लुक, शादी और फंक्शन्स में बहने 15 बेशकीमती लहेंगे राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी सात फेरे लेने के बाद जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंध गए हैं इंडिया में भव्य शादी और वेडिंग रिसेप्शन के बाद राधिका आनंद की मैरिज की खुशियां अब इंग्लैंड में मनाई जाएगी और वहाँ मानी परिवार अपने 600 करोड़ के महल जैसे घर में रॉयल वेडिंग रिसेप्शन देने वाला है.
अंबानी परिवार ने सलमान- ऐश्वर्या को दिया ये आलीशान तोहफ़ा
अंबानी के घर हुई इस बिग फैट इंडियन की खूब चर्चा हो रही है वहीं राधिका मर्चेंट के वेडिंग लुक्स पर दे बातें रुक नहीं रही अंबानी की बहू ने शादी के हर फंक्शन में एक से बढ़कर एक लहेंगे रहने और उनके गहने कमाल के थे बताया जा रहा है राधिका ने शादी और उससे पहले हुए फंक्शन्स में 15 लहंगे और हार पहने और इस पर करीब 500 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया आइये आपको बताते हैं अंबानी बहु के 15 लुक्स के बारे में.
अभी! अभी! कटरीना कैफ़ के फैन्स के लिये आई बेहद बुरी खबर
मामेरू फंक्शन 3 जुलाई को अपनी मामेरू रस्म में राधिका ने मनीष मल्होत्रा का रानी पिंक कलर का बांधनई लहंगा पहना और अपने पारंपरिक परिधान में नजर आईं अपने इस लुक को राधिका ने सिल्क स्टाइल में छोटी गूंथ कर बांधा और उन्होंने सोने की एक्सेसरी से इसे कंप्लीट किया इस फंक्शन में उन्होंने अपनी माँ के पारंपरिक गहने पहने थे और वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिख रही थी संगीत राधिका ने 5 जुलाई को हुए संगीत फंक्शन में अब्बू जानी संदीप खोसला का लहंगा पहना था.
![Ambani's daughter-in-law Radhika Merchant wore 15 lehengas in her wedding functions, looked like a piece of the moon in the look Ambani's daughter-in-law Radhika Merchant wore 15 lehengas in her wedding functions, looked like a piece of the moon in the look](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Ambanis-daughter-in-law-Radhika-Merchant-wore-15-lehengas-in-her-wedding-functions-looked-like-a-piece-of-the-moon-in-the-look-300x169.jpg)
इसके साथ उन्होंने हीरे से जड़ा एक गोल्ड चोकर कैर्री किया था वहीं डांस करते वक्त राधिका ने मनीष मल्होत्रा का गोल्डन कलर का लहंगा कैर्री किया था ऑफ शोल्डर वाले इस लहंगे में वो बला की खूबसूरत लग रही थी गृह शांति पूजा गृह शांति पूजा में राधिका का गुजराती पारंपरिक लुक देखने को मिला पूजा के लिए उन्होंने सीधे पल्ले की साड़ी पहनी और माथे पर लगाई गुजराती पीर बिंदी सफेद और गोल्डन कलर की साड़ी के साथ खुले बाल और वही मराठी स्टाइल की नथ ने तो राधिका के लुक में चार चाँद लगा दिया.
ब्रेस्ट कैंसर से तड़पती हिना ख़ान की गंभीर हालत देख बॉयफ्रेंड का फ़ैसला
डांडिया नाइट अंबानी परिवार की बहू ने डांडिया नाइट में पहना पर्पल लहंगा पर भगवान श्रीनाथजी के प्रिंट बने थे जो सबसे बड़ा हाइलाइट रहा राधिका ने लहंगे के साथ दो दुपट्टा कैर्री किया था और हेवी गहना पहना था और इस दिन वो राधारानी से कम नहीं लग रही थी गरबा नाइट गरबा नाइट के लिए राधिका ने मल्टी कलर का हेवी लहंगा पहना उनके इस लहंगे पर बारीक मिरर वाले काम थे साथ ही उन्होंने हेवी जड़ाउ हार भी पहन रखा था.
हल्दी फंक्शन हल्दी सेरेमनी पर राधिका अप्सरा जैसी दिखी थी अनामिका खन्ना के लहंगे के साथ राधिका ने रियल फूलों से सजा दुपट्टा और जूलरी पहनी थी राधिका के इस लुक की सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी शिवशक्ति पूजा मेहंदी फंक्शन शिवशक्ति पूजा के साथ ही राधिका के लिए मेहंदी फंक्शन भी रखी गई थी इस दौरान उन्होंने बादामी और ब्लू कलर का हेवी लहंगा पहना था और इससे मैचिंग हेवी चोली और बीच कलर के दुपट्टे के साथ पेयर किया था.
अचानक से ऐश्वर्या की ख़ातिर बेटी आराध्या बच्चन ने तोड़ी चुप्पी
जूलरी में राधिका ने सोने की नेक पीस मैचिंग इयररिंगस चूड़ियाँ फेरी की थी आफ्टर पार्टी राधिका ने आफ्टर पार्टी के लिए मनीष मल्होत्रा की ब्लैक सीक्वेन साड़ी पहनी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ जोकर स्मोकी आई मेकअप और खुले बालो ने उनके लुक को अल्ट्रा मॉडर्न बनाया लग्न विधि राधिका मर्चेंट ने सात फेरों के लिए पारंपरिक गुजराती रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना इस लहंगे को अब्बू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.
इसके साथ ही उन्होंने हीरे का बड़ा लम्बा सा हार पहना और अपनी बहन का चोकर पहन रखा था विदाई के मौके पर राधिका ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहना लाल लहंगे और गोल्डन ब्लाउज में वो महारानी जैसी नजर आई थी शुभ आशीर्वाद शुभ आशीर्वाद पर राधिका ने पहना यूनिक लहंगा इसे अब्बू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था इस ड्रेस पर मूर्तिकार जैसी की पेंटिग्स बनी थी और ये लोग उनका बहुत यूनिक रहा था.
खुशखबरी! गोकुलधाम मे हुई नये मेहमान की एंट्री | Tmkoc 4138 episode today
उन्होंने बालों में कमल के फूल लगा रखे थे मंगल उत्सव राधिका मर्चेंट मंगल उत्सव में गोल्डन परी जैसी दिखी इस फंक्शन के लिए राधिका ने गोल्डन कलर का हेवी लहंगा चुना राधिका के इस आउटफिट को डिजाइनर अनामिका खन्ना और डोलचे गवांना ने डिजाइन किया और रिया कपूर ने उन्हें स्टाइल किया था फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.