संस्कार के मामले में राधिका मर्चेंट एक भी मौका नहीं छोड़ती है ये साबित करने का कि क्यों उन्हें अंबानी परिवार ने घर की छोटी बहूरानी के तौर पर चुना है जितनी संस्कारी बड़ी बहू श्लोका है उतनी ही संस्कारी छोटी बहू राधिका भी नजर आ गई है जैसे ही उनका गृह प्रवेश हुआ फूलों की बरसात राधिका मर्चेंट पर हुई और इस मौके पर ये देखने को मिला कि मुकेश और नीता नहीं बल्कि श्लोका और आकाश ने अनंत और राधिका का स्वागत किया.
![Ambani's new daughter-in-law touched the feet of elder sister-in-law, brother-in-law Akash Ambani showered love on her Ambani's new daughter-in-law touched the feet of elder sister-in-law, brother-in-law Akash Ambani showered love on her](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Ambanis-new-daughter-in-law-touched-the-feet-of-elder-sister-in-law-brother-in-law-Akash-Ambani-showered-love-on-her-300x169.jpg)
माथे पर तिलक सजाकर अपने हाथों से तो राधिका और अनंत ने भी जीवन की नई शुरुआत के लिए घर पर कदम रखने से पहले दोनों ही बड़े भाई और भाभी के पैर छुए है जेठानी और जेठ जी के पैर छूकर आशीर्वाद राधिका ने भी लिए इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बुरी खबर! अब माँ नहीं बन सकती है राखी सावंत, इस वजह से प्रेग्नेंट होना नामुमकिन