आज हम टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नोएल टाटा के बच्चों के बारे में बात कर रहे हैं रतन टाटा ने तो न शादी की ना ही कोई संतान गोद लिया इसलिए अब नोएल जो कि रतन टाटा के उत्तराधिकारी चुने गए हैं जो कि सबसे बड़े हिस्सेदारी की कमान संभालेंगे टाटा ट्रस्ट में उनके ही बच्चे हैं जो कि आने वाले समय में हो सकते हैं टाटा के उत्तराधिकारी तो जो बच्चे हैं रतन टाटा के घर परिवार के जो माहौल टाटा के बच्चे वो क्या करते हैं आइए जानते है इस अमीर घराने के बच्चों के बारे में, नोएल टाटा की सबसे बड़ी बेटी लिया है.
यह भी पढ़ें: “सलमान ख़ान के बदले मेरी जान ले लो”- लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी माँगा
जो स्पेन के मेड्रिड में एक बिज़नेस स्कूल में मार्केटिंग की पढ़ाई कर रही है 2006 में लिया ताज होटल रिसोर्ट एंड पैलेसेस में असिस्टेंट सेल्स एग्जीक्यूटिव पद से खरीद की शुरुआत कर चुकी थी ताज होटल में डवलपमेंट एंड एस पेंशन प्रोजेक्ट मैनेजर जी हाँ इस पदपर आपको बता दें खास तौर पर काम कर चुकी थी वही माया और नोएल टाटा की छोटी बेटी है उनके बारे में बात करे तो माया टाटा ऑने पर्च्युनिटी फंड में काम किया और इसके बंद होने के बाद मैंने टाटा डिजिटल में काम शुरू किया नेवल नोएल टाटा के बेटे हैं.
![Amidst partition, these children of Ratan Tata's house turned out to be sharers of wealth worth billions Amidst partition, these children of Ratan Tata's house turned out to be sharers of wealth worth billions](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Amidst-partition-these-children-of-Ratan-Tatas-house-turned-out-to-be-sharers-of-wealth-worth-billions-300x171.jpg)
जी हाँ नोएल टाटा के बेटे हैं नेवल, रिटेल चेन और अपनी दादी की कंपनी फ्रंट में काम करते हैं नेवल की शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी मानसी केलस्कर टेक्नोलॉजीज़ की निदेशक हैं दोनों का एक बेटा भी है तो इस तरह से नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं जो अलग अलग फील्ड में काम कर रहे हैं फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: रतन टाटा की राजगद्दी से बेदख़ल हुए छोटे भाई, नहीं मिली फूटी कौड़ी