नव्या नंदा नवेली के पॉडकास्ट में एक या उनके नानु अमिताभ बच्चन स्पेशल एंट्री करेंगे या फिर मामू अभिषेक शो में आएँगे ऐसे में आपको जानकारी दे दें कि बीते एक एपिसोड में नव्या के भाई अगस्त्य नंदा ने इस शो में शिरकत की है जया श्वेता और बहन संग उनका बॉन्ड देखने को मिला अगस्त्य का शो में आने पर फैन्स भी काफी खुश हैं.
जानिए पंकज उधास की कुल संपत्ति, बंगला और लक्जरी कारें
यूजर ने नव्या से परिवार के बाकी सदस्यों को बुलाने की भी डिमांड भी की है अब ऐसे में आपको जानकारी दे दें की न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में नव्या ने फैन्स के सवालों के जवाब दिए उन्होंने बताया है की क्या अमिताभ अभिषेक उनके शो में स्पेशल अपीयरेंस देंगे नव्या ने हंसते हुए कहा ये अपने आपमें अलग सा एक पॉडकास्ट होगा.
हमें पता नहीं हम उनकी मौजूदगी कॉपी शो में डिसक्राइब कर सकते हैं या नहीं लेकिन हाँ शायद एक दिन आप शो में उनकी स्पेशल अपीयरेंस देखेंगे अपना नव्या ने उम्मीद दी है तो क्या पता अमिताभ और अभिषेक शो में बेहद ही जल्द दिखाई पड़े अगर ऐसा होता है तो और उनकी पत्नी जया और बेटी संग एक साथ देख पाएंगे.
सलमान के ससुर बनेंगे शक्ति कपूर, 59 के सलमान चढ़ेंगे घोड़ी
ये फैन्स के लिए काफी बड़ा ट्रीट भी शामिल होगा कहीं न कहीं सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या नव्या के शो में ऐश्वर्या भी मौजूद दिखाई देंगी खैर ये आने वाला वक्त ही बताएगा फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बच्चन परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, बेटी की हालत देख बिग बी के आंखों में आए आंसू