रेखा बॉलीवुड की वो अदाकारा हैं जिनका जब भी जिक्र छिड़ता है तो लोगों के जहन में कोई ना कोई किस्से आ ही जाता हैं यूँ तो रेखा को लेकर बॉलीवुड में कई तरह के किस्से दोहराया जाते हैं लेकिन सबसे चर्चित केसों में एक किस्सा है उस रात कहा जब जया बच्चन ने रेखा को अपने घर डिनर पर बुलाया था वो भी तब जब अमिताभ बच्चन घर तो क्या शहर में भी मौजूद नहीं थे.
झगड़े के बाद भी सलमान खान की इतनी तारीफ करते है रणबीर कपूर
दरअसल ये किस्सा उस दौर का है जो अब हर अखबार और मैगज़ीन में अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के किस्से छपते थे दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की लेकिन अमिताभ के लिए रेखा का प्यार जगजाहिर हैं रेखा ने कभी इसे छुपाना या शब्दों से ढकने की कोशिश भी नहीं की अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें सुन उन दिनों जया बच्चन काफी परेशान रहने लगी थी.
जानिए कितने पढ़े लिखे है चिराग़ पासवान, संपत्ति जानकर रह जाएँगे दंग
वो चाहती थी कि किसी तरह उनका हंसता खेलता परिवार बच जाए फिर एक रात कुछ ऐसा हुआ की रेखा अमिताभ की जिंदगी से हमेशा हमेशा के लिए दूर हो गए रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन जब अमिताभ किसी शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर थे उस दिन जया ने रेखा को फ़ोन किया और उनका फ़ोन उठाते हुए रेखा सोच रही थी की जया भला बुरा सुनाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
![Amitabh Bachchan came out in support of Rekha, took this step against his wife Jaya Amitabh Bachchan came out in support of Rekha, took this step against his wife Jaya](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Amitabh-Bachchan-came-out-in-support-of-Rekha-took-this-step-against-his-wife-Jaya-300x169.jpg)
बल्कि जया ने फ़ोन करके रेखा को अपने घर पर डिनर के लिए बुला लिया ऐसे में रेखा सोच में पड़ गई की उनके साथ वो हो रहा था जिसकी उन्हें कभी उम्मीद भी नहीं थी खबरों के मुताबिक जया बच्चन ने रेखा को अपना घर पूरा दिखाया उस दिन उस रात दोनों ने एक छत के नीचे ढेरों बातें की लेकिन उनमें एक बार भी अमिताभ का ज़िक्र नहीं हुआ रेखा जब घर से जाने लगी तब जया बच्चन ने एक ऐसी बात कह दी.
‘पापा नहीं चाहेंगे मैं शादी करूं बेटी की शादी को क्या चाहते हैं पिता शत्रुघ्न सिन्हा?
जिसे सुन रेखा सन्न रह गईं जया बच्चन ने साफ साफ शब्दों में रेखा को कह दिया चाहे जो हो जाये मैं अमिताभ को कभी नहीं छोडूंगी इस मुलाकात की खबर मुंबई से दूर अमिताभ तक भी पहुँच गई जिसके बाद अमिताभ भी समझ गए कि जया रेखा और उनके अफेयर के बारे में सच जान चुकी है.
कहते हैं इस वाक्ये के बाद ही रेखा और अमिताभ ने एक दूसरे से दूरी बना ली थी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
वेलकम 3 मूवी रिलीज डेट पोस्टपोंड | Welcome 3 Movie Release Date Postpond