महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू और बेटे के शादी के सालगिरह पर पोस्ट शेयर किया सोशल मीडिया पर ये कहा उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने ऐश्वर्या अभिषेक को उनकी शादी की सालगिरह पर उन्हें बधाईयां दी है और उन्हें भी बहुत सारी विशेष शुभकामनाएँ उनके जीवन के लिए इनडायरेक्टली ऐश्वर्या अभिषेक के लिए बिहार अमिताभ का झलका.
विदेशो में मौजूद इन अरबों के जायदाद के मलिक है मुकेश अंबानी
लेकिन डाइरेक्टली अपने बेटे बहू के लिए शादी की सालगिरह के मौके पर अमिताभ ने एक पोस्ट तक नहीं किया उन्होंने एक वर्ड तक नही कहा वैसे ये बात तो सच है कि जलसा से अलग अपने घर वत्सा में दूसरे घर वत्सा में ऐश्वर्या, अभिषेक, आराध्या रहते हैं होली पर भी ऐश्वर्या आराध्या बच्चन परिवार के साथ रंगों की होली खेलते नजर नहीं आये थे.
शादी के कुछ सालों बाद ही ऐश्वर्या राय ने आखिर क्यों बदल दिया था 45 लाख का मंगलसूत्र
फ्रेंड्स के साथ उन्होंने अपनी होली सेलिब्रेट की थी आए दिन बच्चन परिवार में मतभेद की बातें होती हैं और ऐसे में अमिताभ का अपने बेटे बहू के लिए पहले तो फैन्स का शुक्रिया करना इशारे करता है उन्हें अपने बेटे बहू के जीवन की काफी फिक्र है शादीशुदा जीवन की लेकिन उन्हें डायरेक्ट ना विश कर कही ना कही अमिताभ ने इस सवाल भी लोगों के ज़हन में डाला.
![Amitabh Bachchan did this thing on Aishwarya-Abhishek's wedding anniversary Amitabh Bachchan did this thing on Aishwarya-Abhishek's wedding anniversary](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Amitabh-Bachchan-did-this-thing-on-Aishwarya-Abhisheks-wedding-anniversary-300x171.jpg)
क्यों आखिर अमिताभ अपने बेटे बहू के लिए खुलकर बात करने से बच रहे हैं वजह जो भी हो अमिताभ का परिवार आए दिन हाइलाइट्स में अपनी ऐक्शन की वजह से रहता ही है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
पंकज त्रिपाठी के जीजा की एक्सीडेंट में निधन, बहन गंभीर पर अस्पताल में भर्ती