ऐश्वर्या से अभिषेक ने तलाक की अफवाहों का खंडन किया और आखिरकार रिऐक्ट किया इतने समय के बाद सब्र का बांध टूटा और अभिषेक ने क्लियर किया है कि सिर्फ और सिर्फ बढ़ा चढ़ाकर उनके रिश्ते को पेश किया गया है कहानियाँ बनाई गई है क्योंकि वो सेलिब्रिटी हैं खैर इन सबसे हटकर आपको बताते हैं एक बार अभिषेक ऐश्वर्या से शादी से पहले जब करिश्मा के साथ से ये रिलेशन में थे दोनों की सगाई भी हुई थी.
69 साल की रेखा की दूसरी शादी पर लगी मुहर
लोगों ने नहीं सोचा था कि उनकी सगाई टूट जाएगी क्योंकि शादियों की तैयारियां भी शुरू हो गयी थी लेकिन ऐसे अभिषेक करिश्मा की सगाई टूटी की इसका असर बच्चन परिवार पर भी नहीं पड़ा बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन पर भी पड़ा और एक बार उन्होंने इस पर रिऐक्शन दिया था जी हाँ दुख ज़ाहिर किया था जो शायद आप सबको मालूम ना हो आज हम आप सबको बता दें बच्चन परिवार काफी दुखी था.
ऐश्वर्या के प्यार में पागल सलमान के बर्ताव पर आख़िरकार बोले अभिषेक बच्चन
करिश्मा और अभिषेक की सगाई टूटने से अमिताभ ने दुख ज़ाहिर किया था उन्होंने ये बताया था कि कैसे जया ने करिश्मा को मीडिया से अपनी बहू कहकर मिलवाया फिर सगाई टूट गई है इसका असर बुरा परिवार पर पीडीए तब अभिषेक ने करण जौहर के चैट शो में भले ना बताया हो लेकिन अमिताभ ने करण जौहर के चैट शो में इस बारे में कहा था उन्होंने कहा था कि बहुत मुश्किल घड़ी थी ये बहुत ही नाजुक रिश्ते बन रहे हैं टूट रहे हैं ये किसी भी यंग इंसान के लिए मुश्किल है.
![Amitabh Bachchan got agitated while speaking on the relationship between Karishma and Abhishek, not Aishwarya Amitabh Bachchan got agitated while speaking on the relationship between Karishma and Abhishek, not Aishwarya](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Amitabh-Bachchan-got-agitated-while-speaking-on-the-relationship-between-Karishma-and-Abhishek-not-Aishwarya-300x171.jpg)
बेटे की हालत पर दुखी थे अमिताभ उन्होंने कहा अगर हालात आपके लिए ठीक ना हो तो बेहतर है कि आपको अपने रास्ते अलग करने में चाहिए इस तरह से है अभिषेक के लिए उन्होंने नसीहत भी दी थी इस तरह से परिवार को दुख हुआ था कि अमिताभ बच्चन ने बताया भी था फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
विनोद कांबली की बिगड़ी हालत पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी