17 मार्च को बच्चन फैमिली काफी चर्चाओं में रही क्योंकि अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता बच्चन का जन्मदिन था और कल यानि कि 18 मार्च को श्वेता बच्चन के पति निखिल जनता का जन्मदिन है देखा ये गया कि श्वेता के जन्मदिन पर बच्चन परिवार जो है वो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहा लेकिन वहीं अगर बात करे निखिल नंदा के जन्मदिन पर तो कुछ इस तरीके की सुगबुगाहट जो है वो नजर नहीं आ रही है.
बहू-बेटे को छोड़कर बेटी के पास चले आये अमिताभ-जया
अब अगर अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर नजर डाली जाए तो अमिताभ बच्चन ने बेटी को ले करके अपने ब्लॉग में काफी कुछ कहा लेकिन उनके दामाद का जब जन्मदिन आया तो न केवल सोशल मीडिया शांत है अभिषेक बच्चन का और साथ ही अमिताभ बच्चन का बल्कि श्वेता बच्चन ही इस पर कोई रिऐक्ट नहीं कर रही है आइये जानते हैं पूरी खब बेटी श्वेता बच्चन के जन्मदिन पर इमोशनल हुये अमिताभ बच्चन.
ननद की पार्टी से अलग हुई ऐश्वर्या को ससुर अमिताभ की नसीहत
वही दामाद के जन्मदिन पर कोई भी पोस्ट समझ नहीं आई जी हाँ अमिताभ बच्चन यूं तो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं बीते दिन यानी कि 17 मार्च को श्वेता बच्चन का जन्मदिन था वो 50 साल की हो गई इस मौके पर श्वेता बच्चों ने एक पार्टी रखी जिसमें बी टाउन के कुछ करीबी दोस्त और परिवार शामिल था हालांकि अभिषेक बच्चन का परिवार इसमें शिरकत करने के लिए नहीं पहुंचा.
![Amitabh Bachchan separated son-in-law Nikhil Nanda from the family Amitabh Bachchan separated son-in-law Nikhil Nanda from the family](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Amitabh-Bachchan-separated-son-in-law-Nikhil-Nanda-from-the-family-300x171.jpg)
इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने घर प्रतीक्षा को लेकर कुछ झलकियां अपने ब्लॉग के जरिए शेयर की और फैंस के लिए एक भावुक नोट लिखा सोशल मीडिया पर ये नोट काफी वायरल हो रहा है अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहे हैं और अपने ब्लॉग के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ अपडेट्स भी फैन्स के साथ साझा करते ही कल यानी की श्वेता बच्चन का जन्मदिन था 17 मार्च को.
सलमान खान ने फैंस के लिए किया बड़ा ऐलान
और इस मौके पर उन्होंने एक नोट शेयर किया उन्होंने लिखा आपके प्यार और शुभ चिंताओं के लिए शुक्रिया आज का दिन बेहद उल्लास भरा है आज श्वेता अपने स्वर्णिम युग में प्रवेश कर रही है बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन ने कल अपने घर प्रतीक्षा में अपनी बेटी श्वेता का जन्मदिन मनाते हुए भी दिखाया अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए लिखा हम इस घर में 2 साल की श्वेता को पहली बार लेकर आए थे.
और आज ये घर पोते पोतियों से भरा है प्रतीक्षा हमारी खुशी का साक्षी रहा है अमिताभ बच्चन के लिए उनके परिवार से बढ़कर और कुछ भी नहीं है एक्टर हमेशा अपने परिवार में एकजुटता की बात करते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर ये देखा क्या है कि अमिताभ बच्चन ने अपने दामाद को कही ना कही किनारा कर दिया है दामाद को दरकिनार करते हुए यहाँ नजर आए दामाद निखिल नंदा के जन्मदिन के मौके पर ना केवल अमिताभ बच्चन चुप है.
बेटे के ख़ातिर जेठ सलमान के इस फ़ैसले से झूम उठेगी मलाइका अरोड़ा
बल्कि श्वेता बच्चन के साथ साथ अभिषेक बच्चन ही उनके जन्मदिन पर कुछ भी रिएक्ट करते हुए नहीं दिखाई दे रहे है अब इन तमाम अटकलों से एक बार फिर से जो चर्चाओं का बाजार है वो गर्म हो चुका है कि बच्चन फैमिली में अनबन चल रही है हालांकि मीडिया के सामने ये एकजुट होने की केवल दावा करते हैं वेल आगे क्या इसमें रिपोर्ट आती है देखना काफी दिलचस्प होगा यूं तो निखिल नंदा बच्चन फैमिली के साथ कम ही स्पॉट होते हैं.
ऐसे में जब अगस्त्या नंदा की फ़िल्म की बात हो तब वो नजर आए थे अब देखना यह की क्या आगे आने वाले वक्त में अगस्त्य नंदा नजर आते हैं या नहीं पूरे परिवार के साथ फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अरबाज़ खान ने पत्नी शूरा खान की बेटी और पहले पति को लेकर कही ये बड़ी बात