अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी हमेशा ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी रही है दोनों को लेकर आज भी बातें होती रहती है हालांकि इसको लेकर अमिताभ बच्चन ने कभी ही बातें नहीं की है वहीं रेखा हमेशा ही इसको लेकर हामी भरती रहती है हालांकि दोनों के इस कथित रिश्ते में दरार किस तरह से आई और यह सफल क्यों नहीं हो पाया आइये जानते हैं इसके बारे में .
यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान को मिले यूनिक बर्थ डे गिफ्ट्स
बताते चलें कि जया के एक कदम के बाद अमिताभ बच्चन ने कभी भी रेखा के साथ दोबारा काम नहीं किया अगर रिपोर्टस की मानें तो जब जया प्रेस रिपोर्टर्स और इंडस्ट्री से आ रही थी तो अमिताभ और रेखा ककी अफवाहों को बर्दास्त नहीं कर सकी तो उन्होंने रेखा को घर पे डिनर भी इनवाइट कर लिया और उस दौरान अमिताभ बच्चन शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गए थे.
यह भी पढ़ें: मुँह छुपाती हिना ख़ान के पीछे भागे कैमरा वाले, बोली बस करो!
एक पुराने इंटरव्यू में रेखा ने खुद स्टारडस को बताया था कि उन्हें जया बच्चन ने डिनर पर इनवाइट किया और उन्होंने रेखा ने ये सोचकर उनके इन्वाइट को स्वीकार कर लिया कि बहस होगी लेकिन उन्होंने ये भी खुलासा किया था की जया ने उनका खुली बांहों से स्वागत किया था और उन्हें पूरा घर भी दिखाया हालांकि जब वो जा रही थी तो जया ने कुछ ऐसा कहा था जिसके बाद रेखा और अमिताभ ने कभी भी साथ में काम नहीं किया.
![Amitabh Bachchan started crying remembering Rekha Amitabh Bachchan started crying remembering Rekha](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Amitabh-Bachchan-started-crying-remembering-Rekha-300x171.jpg)
दरअसल रेखा के हवाले से ये कहा गया कि ज़ाया को इस रिश्ते से तब तक कोई दिक्कत नहीं थी जब तक उन्हेंये लगता था कि उनका पति केवल अफेयर कर रहा है जब उन्हें एहसास हुआ कि वो वाकई में इस रिश्ते में इमोशनल तौर पर जुड़े हुए हैं तब उन्हें इसको लेकर दुख हुआ जया ने मुझे रात में खाने के लिए बुलाया और हमने उस दिन सिर्फ एक चीज़ के अलावा हर तरह की बातें की.
और उसने आखिर में मुझसे ये बात भी की की चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को कभी नहीं छोडूंगी वहीं रेखा और जया बच्चन के इस प्राइवेट डिनर के बारे में मीडिया में खबरें फ़ैल गयी और जैसे ही अमिताभ बच्चन को इसके बारे में पता चला उन्होंने रेखा से दूरी बनाने का फैसला किया आखिरी बार अमिताभ और रेखा ने फिल्म सिलसिले में काम किया फ़िल्म में जया जी साथ नजर आईं हालांकि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही लेकिन बाद में ये कल्ट क्लासिक साबित हुई.
यह भी पढ़ें: गोविन्दा की जान बचाने वाले डॉक्टर ने उठाया कठोर कदम
और बता दें कि रेखा ने साल 2018 में फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और अमिताभ अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं उन्होंने फ़िल्म कल्कि 2898 एडी में आखिरी बार काम किया जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई दूसरी ओर जया फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.