अमिताभ बच्चन के अंगना में होने जा रहा है जश्न अनबन की खबरों के बीच होगा खुशियों का सेलिब्रेशन, नव्या नंदा की शादी करने जा रहे हैं सीनियर बच्चन तो जल्द दुल्हनिया बनेंगी बिग बी की एकलौती नातिन गली बॉय संग जुड़ेगा श्वेता की लाडली बेटी का बंधन जी हाँ बच्चन्स से अंगना से एक बड़ी ही खास खबर सामने आई है जिसकी चर्चा बी टाउन के गलियारों से लेकर आम लोगों के बीच बड़े ही जोरो शोरो से हो रही है.
मंदिरा बेदी का हुआ ये हाल, लुक देख फैन्स हुए परेशान
और ऐसा होना तो बनता भी है जनाब आखिर ये खबर ही कुछ ऐसी है एक ओर जहाँ पिछले काफी समय से बॉलीवुड की बच्चन फैमिली में अनबन और रिश्तों में मनमुटाव आने की खबरों ने बस क्रिएट किया हुआ था तो अब लगता है कि बिग बी के घर में खुशियों का सीज़न आने वाला है लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी चर्चा जो है कि अमिताभ बच्चन की इकलौती नातिन और बिज़नेस वुमेन नव्या नवेली नंदा शादी करने जा रही है.
शाहरुख़ ख़ान से हुई भयानक लड़ाई के बाद ये बोले सनी देओल
जी हाँ गॉसिप्स के गलियारों में ये लेटेस्ट खबर सामने आई है कि 26 साल की नव्या अब जल्द ही अपना घर बसाने की प्लानिंग कर रही है और इस बात का इनडायरेक्ट भी खुद बिग बी की नातिन नव्या ने ही दिया है दरअसल नव्या भले ही हिरोइन बनकर ना सही लेकिन अपने पॉडकास्ट ह्वॉट द हेल नव्या के जरिये जरूर डिजिटल स्क्रीन पर नजर आती है इस वक्त उनके पॉडकास्ट का सेकंड सीज़न ऑन इयर है.
![Amitabh Bachchan's granddaughter going to get married Amitabh Bachchan's granddaughter going to get married](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Amitabh-Bachchans-granddaughter-going-to-get-married-300x171.jpg)
जिसमें वो अपनी माँ श्वेता और नानी जया के साथ दिल खोलकर बातें करती हुई दिख रही है और अपने पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में उनकी शादी के सवाल पर भी बात की हैं हुआ यूं की नव्या ने शो में जया और श्वेता से सवाल किया क्या अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करना सही डिसीजन होता है इस पर जया ने जवाब देते हुए कहा हाँ तो नव्या ने फिर आगे पूछा क्या दोस्ती में रोमांस लाना ठीक बात होती है.
हेमा मालिनी को ज़लील करने के बाद माफ़ी माँगते नेता की सुनिए ज़ुबानी
दो लोग अगर दोस्त है तो क्या उनका रोमांटिकली इन्वॉल्व होना सही है इस पर उनकी माँ श्वेता कहती है तुम ये कह रही हो कि दोस्त के लिए अगर फीलिंग्स आ जाए तो आगे बढ़ना चाहिए या नहीं तो मैं कहती हूँ कि बिलकुल बढ़ना चाहिए क्योंकि एक ही जिंदगी है वो भी छोटी सी इसके आगे भी इन तीनों की ये बातचीत जारी रहती है लेकिन लोगों का ध्यान तो सिर्फ नव्या के सवाल और उनकी माँ के जवाब पर ही टिका रह गया है.
क्योंकि इंडस्ट्री में नव्या की पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसी चर्चा है कि वो गली बॉय ऐक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही है दोनों एक साथ इवेंट्स मूवीज़ डेट से लेकर वेकेशन मनाते हुए भी देखे जा चुके हैं हालांकि वो बात अलग है कि दोनों एक दूसरे को महज अच्छा दोस्त ही बताते हैं ऐसे में आपके बेस्ट फ्रेंड संग शादी की बात का कनेक्शन लोगों ने उनके और सिद्धांत के रिश्ते से जोड़ दिया है लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि नव्या ने इस बात का जिक्र है.
हेमा मालिनी को बेइज़्ज़त होते देख राहुल गांधी पर फिर दहाड़ी कंगना रनौत
इसलिए अपनी माँ और नानी के आगे किया क्योंकि वो अपने डेटिंग स्टेटस को मैरिट स्टेटस में चेंज करने का प्लान कर रही है हालांकि हम इस खबर का कन्फर्मेशन नहीं दे सकते हैं लेकिन अगर वाकई ये खबरें आगे चलकर सच साबित होती है तो ये नव्या और सिद्धार्थ के फैन्स के लिए गुड न्यूज़ बनकर ही साबित होगी आखिर लंबे समय बाद बच्चन फैमिली में शादी का जश्न होगा 17 साल पहले नव्या के मामा मामी की शादी ही जलसा में जश्न का माहौल लेकर आई थी.
उस वक्त अमिताभ जया भी खूब खुशी से नाचे झूमे थे ऐसे में अ जब उनकी नाते नव्या दुल्हन बनेगी तो ज़ाहिर है कि उनकी शादी का जश्न तो जलसा में शानदार अंदाज में ही किया जाएगा फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और ह्वॉट्सऐप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
सुष्मिता सेन ने बताया कि वह शादी के लिए तैयार हैं और यहां जानें उनकी शादी की योजनाएं